फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटगंभीर-अफरीदी की ट्विटर फाइट में टूटी सारी हदें, गाली-गलौच पर उतरे लोग

गंभीर-अफरीदी की ट्विटर फाइट में टूटी सारी हदें, गाली-गलौच पर उतरे लोग

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बीच ट्विटर पर कश्मीर मुद्दे को लेकर फाइट छिड़ी। इस पर भारतीय और पाकिस्तानी फैन्स ने सारी हदें तोड़ डालीं और गाली-गलौच पर उतर...

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 04 Apr 2018 08:14 AM

गंभीर-अफरीदी की ट्विटर फाइट

गंभीर-अफरीदी की ट्विटर फाइट1 / 3

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें अपरिपक्व व्यक्ति करार दिया। दोनों के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी फैन्स ने सारी हदें पार कर डालीं। फैन्स इन ट्वीट्स को लेकर गाली गलौच पर भी उतर आए।

शाहिद अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे पर एक ट्वीट किया था, जिसपर गंभीर ने करारा जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर अफरीदी का ट्वीट और संयुक्त राष्ट्र( यूएन) को लेकर उनका संदर्भ उनके 'आयु वर्ग' के मुताबिक है। गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मीडिया ने हमारे कश्मीर और @UN पर @SAfridiOfficial के ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांगी। कहने के लिए क्या है। अफरीदी की नजरें @UN पर हैं जो उसकी मंदबुद्धि वाले शब्दकोश के अनुसार अंडर-19  है जो उसका आयु वर्ग है। मीडिया आराम कर सकता है क्योंकि @SAfridiOfficial नोबॉल पर विकेट लेकर खुशी मना रहे हैं।'

गंभीर और अफरीदी जब अपनी-अपनी टीमों की ओर से खेलते थे तो मैदान पर कई बार आपस में भिड़ चुके हैं। दोनों के बीच मैदान पर गाली-गलौच भी हो चुका है। यह पहली बार नहीं है जब गंभीर ने अफरीदी की परिपक्वता पर सवाल उठाए हैं।

J&K में मारे गए 12 आतंकियों के लिए पसीजा शाहिद अफरीदी का दिल,कहा...

शाहिद अफरीदी को J&K मुद्दे पर गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब,पढ़ें

आगे जानें अफरीदी ने क्या ट्वीट किया था और किस तरह भारतीय-पाकिस्तानी फैन्स आपस में भिड़े...

अफरीदी ने किया था ये ट्वीट

अफरीदी ने किया था ये ट्वीट2 / 3

इससे पहले अफरीदी ने ट्वीट किया था, 'भारत अधिकृत कश्मीर में मौजूदा स्थिति चिंताजनक और भयानक है। दमनकारी शासक दृढ़ संकल्प और स्वतंत्रता की आवाज को दबाने के लिए निर्दोर्षों को गोली मार रहे हैं। हैरान हूं कि @UN और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां हैं और वे इस खूनी खेल को रोकने के लिए प्रयास क्यों नहीं करते।'

हालांकि इसके बाद अफरीदी ने एक ट्वीट कर भारत के सम्मान की भी बात की। 

आगे जानें कैसे लोग गाली-गलौच पर उतर आए...

TWITTER REACTIONs

TWITTER REACTIONs3 / 3

IPL Quiz: कौन है आईपीएल का सबसे बड़ा ज्ञानी?

Quiz Closed