फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट#10YearsChallenge में देखिए 10 साल में कितने बदल गए हैं धौनी

#10YearsChallenge में देखिए 10 साल में कितने बदल गए हैं धौनी

इंटरनेट पर इन दिनों #10YearsChallenge की धूम सी मची हुई है। सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान 10 साल के अपने बदलाव को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे  हैं। कई क्रिकेटरों ने भी #10YearsChallenge की...

#10YearsChallenge में देखिए 10 साल में कितने बदल गए हैं धौनी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 17 Jan 2019 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेट पर इन दिनों #10YearsChallenge की धूम सी मची हुई है। सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान 10 साल के अपने बदलाव को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे  हैं। कई क्रिकेटरों ने भी #10YearsChallenge की अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। टीम इंडिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी का 10 साल का बदलाव इंटरनेशनल क्रिकटे काउंसिल (ICC) और उनकी हेयरस्टाइलिस्ट और अच्छी दोस्त सपना भवनानी ने शेयर किया है।

वैसे पिछले 10 साल में धौनी की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। 2009 से लेकर 2019 के बीच उन्होंने भारत को 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाया, 2014 में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी और संन्यास लिया। 2015 में वो पिता बने, 2017 में वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ी, 2018 में अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बार फिर आईपीएल चैंपियन बनाया और 2018 के अंत में टीम से बाहर भी हुए।

कुंभ मेला: क्रिकेटर युवराज सिंह और सुरेश रैना भी करेंगे संगम स्नान

जनवरी की ये तारीख है विराट कोहली के लिए LUCKY, जानिए कैसे

2019 में उन्होंने एक बार फिर दुनिया को दिखाया कि क्यों उन्हें वनडे क्रिकेट का बेस्ट फिनिशर कहा जाता है। धौनी ने पिछले 10 सालों में भारतीय क्रिकेट फैन्स को जश्न मनाने के कई मौके दिए। लेकिन पिछले कुछ साल से उनकी फॉर्म ने फैन्स और क्रिकेट दिग्गजों को परेशान भी किया। इस दौरान धौनी के संन्यास को लेकर भी तमाम चर्चाएं हुईं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#fangirl #captainsaab #dhoni #10yearchallenge

A post shared by बम्बई की रानी (@sapnamotibhavnani) on

इन 10 सालों में जो एक चीज नहीं बदली वो उनका कूल स्वभाव और चेहरे की मुस्कान। धौनी अभी भी उतने ही शांत रहते हैं और विरोधी टीम के लिए अभी भी उतना ही बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें