ग्रेग चैपल आक्रामक थे लेकिन ये काम नहीं कर सके...हेड कोच गौतम गंभीर को दिग्गज कीवी ऑलराउंडर ने चेताया
Scott Styris on Head Coach Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने चेताया है। गंभीर का पहला असाइनमेंट श्रीलंका सीरीज है।
टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है। इंडिया वर्सेस श्रीलंका सीमित ओवरों की सीरीज शनिवार से शुरू होगी। यह नए हेड कोच गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट है। गंभीर का कार्यकाल शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने चेताया है। स्टाइरिस का कहना है कि गंभीर को केवल आक्रामक एटीट्यूड के साथ कोचिंग नहीं करना चाहिए। उन्होंने ग्रेग चैपल का उदाहरण दिया, जो 2005 से 2007 तक भारत के कोच रहे। चैपल का कार्यकाल विवादों से भरा रहा। स्टायरिस को उम्मीद है कि गंभीर में आक्रामकता के साथ-साथ जॉन राइट वाली झलक दिखेगी। राइट ने चैपल से पहले भारत के कोच की जिम्मेदारी संभाली थी।
स्टायरिस ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैं, जॉन राइट जैसे शख्स को देखता हूं। जब वह भारत के इंचार्ज थे तो टीम का ड्रेसिंग रूम बहुत खुश था। लेकिन फिर ग्रेग चैपल आए जो काफी आक्रामक थे। चैपल की आक्रामकता सीनियर खिलाड़ियों के काम नहीं आई। मुझे लगता है कि गौतम गंभीर इस मिक्स को सही करने की कोशिश करेंगे।" गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उनकी कप्तानी में केकेआर ने दो ट्रॉफी जीतीं। गंभीर की मेंटोरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था।
पूर्व कीवी ऑलराउंडर ने कहा, "मुझे हमेसा लगता है कि कप्तान अपनी कप्तानी की तरह ही कोचिंग भी करते हैं। और हम सभी ने देखा कि गौतम गंभीर किस तरह के कप्तान थे। वह बहुत ही आक्रामक थे, वह उन सभी चीजों में माहिर थे, जिनका आप वर्णन कर सकते हैं। और मुझे नहीं लगता कि कोच के रूप में वह कुछ अलग होंगे। उनके पास निश्चित रूप से अनुभव है। वह एक इंटेलिजेंट क्रिकेटर हैं। अगर वह केकेआर के साथ जो कर रहे थे, उसे जारी रख सकते हैं तो भारत को एक अच्छा कोच मिल गया है।"
स्टायरिस को लगता है कि गंभीर का रोल कंपनी के सीईओ की तरह होगा। वह प्रत्येक प्लेयर की बजाए पूरी टीम पर फोकस करेंगे। स्टायरिस ने कहा, "हम अब जो देख रहे हैं, वो यह है कि हेड कोच लगभग किसी कंपनी के सीईओ जैसा है। वह ऊपर से चीजों को देखता है। और फिर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच वगैरह सारा काम करते हैं। इसलिए, मुझे उम्मीद नहीं है कि हेड कोच एक-एक करके कोचिंग देगा। गंभीर पूरी टीम को एक निश्चित दिशा में ले जाने के लिए रणनीति तय करेंगे।" बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया। द्रविड़ ने अगले कार्यकाल के लिए अप्लाई करने से इंकार कर दिया था। गंभीर का कार्यकाल साल 2027 के आखिर तक रहेगा।