'दिखने में तो पतला है लेकिन गेंद डालता बहुत तेज है', किस भारतीय गेंदबाज को मिली ऐसी तारीफ
जब से आईपीएल शुरू हुआ है, तब से ही इस टूर्नामेंट ने दुनिया को कई स्टार खिलाड़ियों को जन्म दिया है। कई युवा खिलाड़ियों ने इस लीग में शानदार प्रदर्शन कर विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाई है साथ ही कई...

जब से आईपीएल शुरू हुआ है, तब से ही इस टूर्नामेंट ने दुनिया को कई स्टार खिलाड़ियों को जन्म दिया है। कई युवा खिलाड़ियों ने इस लीग में शानदार प्रदर्शन कर विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाई है साथ ही कई सितारों ने अपने देश की नेशनल क्रिकेट टीम में भी जगह बनाई है। इन्हीं क्रिकेटरों में से एक नाम भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का भी है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले सैनी ने कद काठी में पतले होने के बाद अपनी स्पीड से कई दिग्गज क्रिकेटरों को प्रभावित किया है। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक पुराने मैच को याद करते हुए बताया कि कैसे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल उनकी स्पीड से चौंक गए थे और मैच के बाद उनकी तारीफ की थी।
नवदीप सैनी की स्पीड से दंग रह गए थे आंद्रे रसेल
विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 13 मैच खेलने वाले नवदीप सैनी ने कोलकाता में हुए उस मैच को याद किया जब रसेल ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को बताया था कि वह सैनी की गेंदबाजी से काफी आश्चर्यचकित थे। इस दौरान रसेल ने कहा था कि नवदीप इतना पतला होने के बावजूद इतनी तेज गति से कैसे गेंदबाजी कर सकता है। इंडिया टुडे से बात करते हुए नवदीप सैनी ने बताया कि जब विराट पाजी ने मुझे यह बात बताई तो मैं काफी खुश हो गया था। उन्होंने कहा कि जब कोई विदेशी खिलाड़ी ऐसा बोलता तो आपको अच्छा फील होता है।
RCB के एक भी खिताब न जीत पाने पर सैनी ने की ये बात
तेज गेंदबाज ने इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल में एक भी बार ट्रॉफी न जीत पाने पर भी बात की। आईपीएल के अब तक 12 एडिशन हो चुके हैं लेकिन आरसीबी के हाथ अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं आई है। टीम ने आखिर बार 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी जहां टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सैनी ने कहा कि जब मैंने आरसीबी से खेलना शुरू किया तो मुझे भी इस बात की हैरानी थी कि ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि एफर्ट काफी जरूरी होता है। नतीजा बेशक हमारे पक्ष में नहीं आया है लेकिन हमारी टीम ने हमेशा जीतने के लिए अपना 110 प्रतिशत दिया है और यह सबसे जरूरी होता है।