फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवह कोई उमरान मलिक या मोहम्मद सिराज नहींं है... गौतम गंभीर ने उठाए अर्शदीप सिंह पर सवाल

वह कोई उमरान मलिक या मोहम्मद सिराज नहींं है... गौतम गंभीर ने उठाए अर्शदीप सिंह पर सवाल

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित तो किया है, लेकिन उनकी नो-बॉल टीम इंडिया के लिए कई बार घातक साबित हो चुकी है, गौतम गंभीर ने उन्हें इससे बचने का उपाया बताया है।

वह कोई उमरान मलिक या मोहम्मद सिराज नहींं है... गौतम गंभीर ने उठाए अर्शदीप सिंह पर सवाल
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 12:18 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में कुछ यादगार बॉलिंग स्पेल फेंके हैं, लेकिन उनकी नो-बॉल कई बार भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत भारी भी पड़ चुकी हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि अगर अर्शदीप सिंह बेसिक्स पर ध्यान दें तो लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वह नो-बॉल से बच सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी सीरीज के पहले मैच में अर्शदीप सिंह की नो-बॉल टीम इंडिया को ले डूबी थी। हाल में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी अर्शदीप की नो-बॉल टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ी थी और तब कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा था कि इस तरह से नो-बॉल फेंकना क्राइम है।

इसे भी पढ़ेंः 'हम रोहित और विराट की बात करते हैं, लेकिन ये खिलाड़ी भी दिग्गज है'

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के रिव्यू में गौतम गंभीर ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में नो-बॉल फेंकना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मुझे लगता है ये नंबर्स ठीक हैं, गेंद साउथ में जा सकती है, नॉर्थ में जा सकती है, लेकिन सबसे अहम बात है कि आप नो-बॉल फेंकना अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है, खासकर इस लेवल पर, इससे आपको और टीम को बहुत नुकसान पहुंच सकता है।'

इसे भी पढ़ेंः SKY के जादू के पीछे चहल का हाथ, बताया कैसे बनाया बेहतर बल्लेबाज

गंभीर ने आगे कहा, 'ऐसा ही पिछले मैच में हुआ था, आप अपने बेसिक्स ठीक रखिए, देखिए वर्ल्ड कप की परिस्थितियां एकदम अलग होती हैैं, जब आप घर में खेलते हैं, उससे। ऑस्ट्रेलिया में गेंद स्विंग हो रही थी और फिर भी उछाल था। लेकिन जब आप अपने घर में खेलेंगे, तो यहां के विकेट फ्लैट हैं। आपको अपने तरकश में नए तीर लाने होंगे, चाहे वह स्लोअर गेंद हो या फिर स्लोअर बाउंसर। कुछ वेरिएशन लाना होगा, दुर्भाग्य से उसके पास बल्लेबाज को परेशान करने के लिए स्पीड नहीं है। तो उसे अपनी गेंदबाजी में वेरिएशन लाना होगा। वह उमरान मलिक नहीं है और ना ही मोहम्मद सिराज है, तो बात बहुत सिंपल है, उसे बेसिक्स पर ध्यान देना होगा और नो-बॉल के टंटे से छुटकारा पाना होगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें