फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटहसीन जहां ने जारी किया मोहम्मद शमी का ऑडियो कॉल, मीडिया को सुनाया सच

हसीन जहां ने जारी किया मोहम्मद शमी का ऑडियो कॉल, मीडिया को सुनाया सच

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही...

Sushmeetaनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 10 Mar 2018 03:32 PM

हसीन जहां ने जारी किया मोहम्मद शमी का ऑडियो कॉल, सुनाया सच

हसीन जहां ने जारी किया मोहम्मद शमी का ऑडियो कॉल, सुनाया सच1 / 2

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक फोन कॉल मीडिया के सामने रखा है। हसीन जहां का ये दावा है कि ये फोन कॉल उनके और मोहम्मद शमी के बीच का है।

हसीन जहां ने जो फोन कॉल मीडिया के सामने रखा उसमें जानें क्या बातचीत हुई

हसीन जहां: शमी झूठ मत बोलो प्लीज। आप एक बात बताओ आप किसकी कसम देने से सच बोलेंगे। आपको आयरा की परवाह नहीं, मेरी परवाह नहीं। उस पाकिस्तानी लड़की की शायद आपको परवाह हो सकती है तो मैं आपको अलिश्बा की कसम देकर कहती हूं कि आप सच सच बताओ कि ये काम आपके हैं या नहीं? 

दूसरी आवाज – नहीं।

हसीन जहां: अच्छा नहीं कह दिया ना, चलिए कोई बात नहीं। अच्छा दुबई में तो मोहम्मद भाई नहीं थे। जिस टाइम आपकी फ्लाइट लैंड हुई, आपने जिससे वीजा लगवाया, आप तो कह रहे थे कि दुबई का वीजा आपके पास नहीं था, तो वीजा कैसे लग गया आपका, दुबई का।

दूसरी आवाज: क्या ( ऑडियो साफ नहीं )

हसीन जहां: आपने तो कहा था मुझसे कि मैं होटल के रुम से बाहर नहीं निकल सकता क्योंकि मेरे पास दुबई का वीजा नहीं है।

दूसरी आवाज: हूं...

हसीन जहां: लेकिन आपने वीजा करवाया।

दूसरी आवाज: हां वीजा करवाया।

हसीन जहां: तो आपने मुझसे झूठ क्यों कहा था कि मैं होटल के रुम से नहीं निकल सकता, मैंने वीजा नहीं करवाया है, मेरा वीजा नहीं है, मैं तो वाया आया हूं। क्यों झूठ बोला आपने। 

दूसरी आवाज: ऑडियो साफ नहीं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या बातचीत हुई दोनों के बीच

मोहम्मद शमी-हसीन जहां

मोहम्मद शमी-हसीन जहां2 / 2

हसीन जहां: तुमने अलीस्बा को अपने होटल की डिटेल दी थी और उससे मिले भी थे। क्या ये सारी सेटिंग मोहम्मद भाई ने की थी?

दूसरी आवाज़: मोहम्मद भाई ने अलीस्बा के हाथों पैसे भिजवाए थे। मुझे उससे वो लेने थे।

हसीन जहां : तो आपने अलिश्बा के साथ गलत काम किया?

दूसरी आवाज: हां, सुनो सुनो सुनो जबरदस्ती की बातें मत करो।

हसीन जहां: अच्छा अगर ये जबरदस्ती की बातें हैं तो अब आपको मोहम्मद भाई से पैसे लेने थे, उससे अलिश्बा से मोहम्मद भाई के पैसे आपको लेने थे, पहली चीज कि मोहम्मद भाई अलिश्बा को नहीं जानते। दूसरी बात कि अलिश्बा से मोहम्मद भाई के पैसे लेने का कोई कनेक्शन नहीं है। मोहम्मद भाई खुद फंस चुके हैं इस बात को लेकर, ठीक है। दूसरी बात ये है कि आपने कहीं भी चैटिंग में अलिश्बा के साथ ये नहीं कहा है कि मोहम्मद भाई के पैसे दो। हम मिस करेंगे, हम ये करेंगे वो करेंगे, ऐसा ही किया है आपने। तो पैसे लेने देने का क्या मैटर है।

दूसरी आवाज: अच्छा क्या कहना चाह रही हो अब

हसीन जहां: आपको कबूलना पड़ेगा ना आपकी गलती। आपने ये सब जो किया तो एक गलती को ढंकने के लिए कितने झूठ बोलेंगे।

दूसरी आवाज:  कुछ नहीं हसीन, मैं तुम्हें समझा रहा हूं कि मैंने कुछ नहीं किया है।