हाशिम अमला ने की भविष्यवाणी, बताया ये 4 टीमें पहुंचेंगी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल्स में
साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल्स में कौन सी चार टीमें पहुंचने वाली हैं। इनमें एक टीम इंडिया भी है।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर माहौल बनता जा रहा है। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट सभी वर्ल्ड कप 2023 के विजेता या सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। इनमें अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम भी जुड़ गया है। हाशिम अमला ने भारत में होने वाले वनडे विश्व की टॉप 4 टीमों के बारे में भविष्यवाणी की है।
18000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले हाशिम अमला के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के अलावा उनके देश की टीम और इंग्लैंड की टीम इस साल सेमीफाइनल खेलती हुई नजर आएंगी। आईओएलडॉटकॉमडॉटजेडए से बात करते हुए अमला ने दावा किया है कि इन क्रिकेट टीमों की ताकत और क्षमता बहुत ज्यादा है। हालांकि, पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल्स में इनमें से भारत और इंग्लैंड पहुंचे थे।
अमला ने कहा, "मैं भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ जाऊंगा।" अमला ने सिर्फ भविष्यवाणी ही नहीं की, बल्कि अपनी घरेलू टीम दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ी सलाह भी दी है। उन्होंने प्रोटियाज से अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने, हाई प्रेशर वाले टूर्नामेंट में ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहने और बाहरी शोर को नजरअंदाज करने का आग्रह किया है।
वर्ल्ड कप 2023 से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, वानिदु हसरंगा हुए टूर्नामेंट से बाहर
उन्होंने कहा, "सबसे तेज शोर आपके दिमाग में होता है। इसलिए, आपको इस बात पर नजर रखनी होगी कि आपके विचार क्या हैं, अपने आप को उस क्षण तक खींचते रहें जो करने की आवश्यकता है और फिर उस क्षण में सफल हों।" जहां तक दक्षिण अफ्रीका के 2023 विश्व कप अभियान का सवाल है तो प्रोटियाज टीम 7 अक्टूबर को अपने शुरुआती मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी।
