फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकिस बॉलर का सामना करना रहा सबसे मुश्किल, हाशिम अमला ने लिया पाक पेसर का नाम

किस बॉलर का सामना करना रहा सबसे मुश्किल, हाशिम अमला ने लिया पाक पेसर का नाम

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला अपने समय में गेंदबाजों के लिए सिरदर्द रहे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करयिर में जिस गेंदबाज का सामना करना उनके लिए सबसे मुश्किल था, उसके नाम का खुलासा...

किस बॉलर का सामना करना रहा सबसे मुश्किल, हाशिम अमला ने लिया पाक पेसर का नाम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 02 Apr 2020 01:22 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला अपने समय में गेंदबाजों के लिए सिरदर्द रहे। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करयिर में जिस गेंदबाज का सामना करना उनके लिए सबसे मुश्किल था, उसके नाम का खुलासा किया है। अमला ने कहा पाकिस्तान के मीडियम पेसर मोहम्मद आसिफ को खेलना सबसे मुश्किल होता था, क्योंकि वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते थे। 

हाशिम अमला ने पीसएल फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ''मैंने अपने करियर में जिस सबसे मुश्किल गेंदबाज का सामना किया वह मोहम्मद आसिफ हैं। नई गेंद से उनकी एक्युरेसी चकित करती थी। वह दोनों तरफ गेंद को स्विंग करा सकते थे। उनकी हर गेंद एक सवाल होती थी। वह एक चकित करने वाले गेंदबाज थे।''

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने युजवेंद्र चहल को किया जमकर ट्रोल- VIDEO

पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट, 38 वनडे और 11 टी-20 में उन्होंने क्रमशः 106, 46 और 13 विकेट लिए। आसिफ का करियर स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने के चलते खत्म हो गया। 2010 में उन पर सात साल का प्रतिबंध लग गया। जबकि अमला ने 124 टेस्ट में 9282 रन बनाए। 

हाशिम अमला ने इस दौरान वसीम अकरम, वकार यूनुस, यूनुस खान और मोहम्मद युसुफ जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ''इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की बड़ी भूमिका रही है। इस देश का साथ खेलने का अनुभव हमेशा यादगार रहा। पाकिस्तान में होना सचमुच सुखद है। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान सुपर लीग हर साल और मजबूत होगी। सभी विदेशी यहां खेल का लुत्फ उठाते हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें