फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: हार्दिक पांड्या ने शेयर की बेटे और नताशा की फोटो, लिखा यह मैसेज

IPL 2020: हार्दिक पांड्या ने शेयर की बेटे और नताशा की फोटो, लिखा यह मैसेज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार नीलामी में सबसे मजबूत और संतुलित टीम बनकर उभरी है। 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल 2020 कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित...

IPL 2020: हार्दिक पांड्या ने शेयर की बेटे और नताशा की फोटो, लिखा यह मैसेज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 24 Aug 2020 01:19 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार नीलामी में सबसे मजबूत और संतुलित टीम बनकर उभरी है। 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल 2020 कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित हो गया था, लेकिन अब इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में किया जा रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए सभी फ्रैंचाइजीज यूएई पहुंच चुकी है। सभी टीमों के खिलाड़ी यूएई में क्वारंटाइन में हैं। इस दौरान खिलाड़ी वीडियो कॉल के जरिये अपने परिवारों से जुड़े हुए हैं और अकेले रहकर अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस कड़ी में हार्दिक पांड्या ने अपनी पत्नी और बेटे की तस्वीर शेयर की है।

हार्दिक पांड्या गेंद के बेहतरीन स्ट्राइकर हैं। 2019 में उनका स्ट्राइक रेट 191.42 का था। निचले क्रम में आने के बाद भी उन्होंने 400 रन बनाए थे। हार्दिक विकेट लेने में भी सक्षम हैं। हार्दिक पांड्या ने 66 आईपीएल मैचों में 28.86 की औसत से 1068 रन बनाए हैं। वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने 9.06 की इकोनॉमी से 42 विकेट भी झटके हैं।

IPL 2020: ऋषभ पंत के खेल को समझना चाहते हैं एलेक्स कैरी

हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से नताशा स्टेनकोविक और बेटे अगत्स्य की तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर वीडियो कॉल के दौरान की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा है- मिस माय टू एंजेल्स... बेबी एंजेल... आप दोनों को मेरी लाइफ में आना ब्लेसिंग है।

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम इस प्रकार हैं: 
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, मोसिन खान, दिग्विजय देशमुख।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें