Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik Pandya says target was definitely gettable but they bowled pretty well there is a man behind the stumps who tells them what is working

हार्दिक पांड्या ने बताया मुंबई इंडियंस की हार का कारण, बोले- स्टंप्स के पीछे एक आदमी है, जो...

हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की हार का कारण बताया है और कहा है कि स्टंप्स के पीछे एक आदमी है, जो उनको बताता है कि क्या काम कर रहा है। हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी का जिक्र किया है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 April 2024 03:10 AM
share Share

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 29वें लीग मैच में टीम की हार का कारण बताया है। हार्दिक पांड्या ने माना है कि टारगेट को चेज किया जा सकता था। हालांकि, उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मथीशा पथिराना ने गेंदबाजी की, उसने मैच में डिफरेंस पैदा किया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी को लेकर भी बयान दिया है और कहा है कि वे विकेट के पीछे खड़े होकर बताते रहते हैं कि कौन सी चीज काम कर रही है, लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा की सेंचुरी पर कुछ नहीं कहा है। 

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार्दिक पांड्या ने कहा, "यह (लक्ष्य) निश्चित रूप से प्राप्त करने योग्य था, लेकिन उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। पथिराना अंतर थे। वे योजनाओं और अपने दृष्टिकोण में चतुर थे। उन्हें इसकी समझ आ गई, स्टंप्स के पीछे एक आदमी (धोनी) है, जो उन्हें बताता है कि क्या काम कर रहा है, इससे मदद मिलती है। यह (पिच) थोड़ी बाउंस कर रही थी और मुश्किल हो रही थी। यह अच्छी बल्लेबाजी करने और इंटेंट बरकरार रखने के बारे में थी। पथिराना के आक्रमण में आने और दो विकेट लेने तक हम (रन चेज में) काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे।"

कप्तान हार्दिक ने आगे बताया, "यह इस बारे में था कि उस समय सबसे अच्छा क्या है, हम कुछ अलग कर सकते थे। मुझे प्रतिशत क्रिकेट खेलना पसंद है, स्पिन के बजाय सीमर्स के खिलाफ उसके (दुबे) लिए यह मुश्किल होता। हम अगले चार मैचों के लिए तैयार हैं, अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है, इंटेंसिटी बरकरार रखने की जरूरत है।" मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में चार मुकाबले हार चुकी है। अभी भी टीम को 8 मुकाबले खेलने हैं और चार मुकाबले, जिनमें से घर पर खेले जाने हैं। मुंबई इंडियंस ने घर पर एक ही मुकाबला अब तक जीता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें