टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेली जा चुकी है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बुधवार को सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 13 रनों से जीत दर्ज की और इस तरह से भारत क्लीनस्वीप से बचा। टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा, मैच के बाद से सोशल मीडिया पर संजय मांजरेकर को जमकर ट्रोल किया गया। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी उनकी चुटकी ली।
IND vs AUS: इन पांच वजहों के चलते भारत ने गंवाई वनडे सीरीज
दरअसल सीरीज शुरू होने से पहले मांजरेकर ने पहले वनडे इंटरनैशनल मैच के लिए जो प्लेइंग XI चुना था, उसमें जडेजा और पांड्या दोनों को जगह नहीं दी थी। साथ ही लिखा था कि विराट अपनी टीम में जडेजा को जरूर चुनेंगे। इसके बाद जब फैन्स ने उनसे इसका कारण पूछा था, तो मांजरेकर ने कहा था कि हार्दिक पांड्या को वह पूरे बल्लेबाज के रूप में नहीं देखते हैं। जडेजा के लिए उन्होंने कहा था कि उन्हें इस क्रिकेटर के लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में खेलने से दिक्कत है। जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम जब उन खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने मैदान पर टीम की जीत में योगदान दिया, इस दौरान हमें उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने ऑफ द फील्ड काम किया, जैसे कि मेरे अच्छे दोस्त संजय मांजरेकर।'
इस वजह से तीसरे वनडे में स्टार्क नहीं थे ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा
While we appreciate those who contributed on the field let's not forget the contribution of those working off the field too like my good friend @sanjaymanjrekar 😉 #AusvInd
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 2, 2020
He is my man of the match of Today's game.
— Ravi Desai 🇮🇳 (@its_DRP) December 2, 2020
🤭 pic.twitter.com/aaDmGJ13Rx
Reaction Of @sanjaymanjrekar pic.twitter.com/DxwSYG78Vs
— Slow._.cheetah (@MistryX18) December 2, 2020Ohh Bhai 😂😂😂😂😂 Wasim Bhai 🤣🤣🤣 best twitter account ever!!!!
— Abhay jain 🇮🇳 (@Ajsjain) December 2, 2020जाफर के इस ट्वीट के बाद लोगों ने मांजरेकर को जमकर ट्रोल किया। मांजरेकर इससे पहले भी जडेजा को लेकर नेगेटिव कमेंट कर चुके हैं, जिसका जवाब जड्डू ने खुद उनको दिया था। इस बार जडेजा ने जवाब अपने बल्ले से दिया है। मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या 76 गेंद पर 92 और रविंद्र जडेजा 50 गेंद पर 66 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी निभाई, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 302 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई। शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके।