वर्ल्ड कप के बेस्ट ऑलराउंडर्स के प्रोमो में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा शामिल, PAK फैन्स को लगी मिर्ची
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए लगातार एक के बाद एक प्रोमो रिलीज होते जा रहे हैं और इसी क्रम में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स को लेकर एक प्रोमो आया है, जिसमें पांच ऑलराउंडर्स को जगह मिली है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2023 से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर एक नया प्रोमो आया है, जिसको लेकर थोड़ा बवाल सा मच गया है। दरअसल इस प्रोमो में वर्ल्ड कप 2023 के बेस्ट ऑलराउंडर्स का जिक्र किया गया है, और इसमें पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस प्रोमो में भारत के हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल नजर आ रहे हैं, इन चारों के अलावा बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी इस प्रोमो का हिस्सा हैं। शाकिब अल हसन मौजूदा समय में आईसीसी वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर भी हैं। इस प्रोमो में हालांकि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर्स बेन स्टोक्स को जगह नहीं मिली है। वहीं पाकिस्तान का भी कोई ऑलराउंडर इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाया है।
पाकिस्तानी फैन्स इस प्रोमो को देखकर काफी निराश नजर आए हैं, और सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना भी की है। पाकिस्तानी फैन्स का मानना है कि शादाब खान को इस लिस्ट में जगह मिलनी चाहिए थी। शादाब खान पाकिस्तान के उप-कप्तान हैं इसके अलावा वह दमदार स्पिन ऑलराउंडर हैं।
इंडिया में लोग आएंगे PAK को सपोर्ट करेंगे... ये क्या बोल गए अफरीदी
6 साल बाद घर पर वनडे मैच खेलने उतरे अश्विन, 2017 के बाद तीसरा मैच
शादाब खान बैटिंग और बॉलिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखाते हैं। प्रोमो में इन पांच ऑलराउंडर्स को किस तरह से चुना गया है, इसको लेकर कोई बात नहीं की गई है, हालांकि हाल के समय में इन पांचों ने अपने खेल से काफी प्रभावित जरूर किया है।
