फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटहार्दिक या शंकर, वर्ल्ड कप में मिले किसे जगह? जानिए सुनील गावस्कर की राय 

हार्दिक या शंकर, वर्ल्ड कप में मिले किसे जगह? जानिए सुनील गावस्कर की राय 

अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में बांग्लादेश में संपन्न हुई निडॉस ट्राफी में विजय शंकर ने एक कठिन शुरुआत की थी। हालांकि, उन्होंने अपनी ऑलराउंड क्षमता की कुछ झलकियां जरूर दिखाई थीं। वह झलकियां अब...

हार्दिक या शंकर, वर्ल्ड कप में मिले किसे जगह? जानिए सुनील गावस्कर की राय 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 08 Feb 2019 11:03 AM
ऐप पर पढ़ें

अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में बांग्लादेश में संपन्न हुई निडॉस ट्राफी में विजय शंकर ने एक कठिन शुरुआत की थी। हालांकि, उन्होंने अपनी ऑलराउंड क्षमता की कुछ झलकियां जरूर दिखाई थीं। वह झलकियां अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी सामने आ रही हैं। भारत को सीम गेंदबाज ऑलराउंडर हमेशा से ही आकर्षित करते हैं। लिहाजा अब हार्दिक पांड्या और विजय शंकर के बीच मुकाबला कड़ा हो गया है। 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर विजय शंकर के के टेंपरामेंट से खासे प्रभावित हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि चयनकर्ता विजय शंकर के बारे में कोई अंतिम निर्णय लेने  से पहले उन्हें भरपूर मौका दें।

कोच शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को बताया मैच विनर, कहा- वापसी से खुश हूं

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'विजय शंकर के पास मौका है कि वह आगामी वर्ल्ड कप में खेलें। इंग्लैंड में आपको एक अतिरिक्त सीमर की जरूरत पड़ेगी। वह एक अच्छा फील्डर भी है। वेलिंग्टन में पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब टीम संकट में थी, उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने गेम की परिस्थितियों को ठीक से पढ़ा और घरेलू क्रिकेट के अपने अनुभव का इस्तेमाल किया।'

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि आपको ऐसे खिलाड़ियों से उम्मीद करनी चाहिए जो खेल की स्थितियों को सही ढंग से पढ़ पाते हैं। उस पर विचार तो जरूर ही होना चाहिए।'

उन्होंने कहा, शंकर में सुधार की गुंजाइश है, तमिलनाडु के इस गेंदबाज को अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा। एक गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या ने अच्छा कमबैक किया है। उन्होंने शंकर को ओवरशेड किया है। मुझे लगता है कि उन्हें तीनों टी-20 मैच खिलाने चाहिए। उन्हें लगातार मैच खिलाए जाने चाहिए। ताकि वह बेहतर परफॉर्म कर सके, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाद यदि कोई स्थिति बनती है, हमें कोई चौथा गेंदबाज नहीं मिलता तो हम शंकर पर भरोसा कर सकते हैं।''

पहली बार टीम इंडिया के लिए एक साथ खेले पांड्या ब्रदर्स, खास क्लब में हुए शामिल

सुनील गावस्कर ने कहा कि ऐसी स्थिति में हम हार्दिक पांड्या को चौथे सीमर के रूप में रख सकते हैं और विजय शंकर को एक विकल्प के रूप में।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें