Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

T20 टीम की कप्तानी की अटकलों के बीच हार्दिक पांड्या का पोस्ट- कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती 

भारत की T20 टीम की कप्तानी की अटकलों के बीच हार्दिक पांड्या ने पोस्ट किया है कि कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती। हालांकि, उनका ये पोस्ट उनके ट्रांसफॉर्मेशन और उनके खराब से अच्छे दिनों को दर्शाता है।  

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Wed, 17 Jul 2024, 10:56:PM
अगला लेख

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के दौरान चोटिल होने से लेकर इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने तक के अपने सफर और शरीर में आए बदलाव पर बात की। हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑलराउंड प्रदर्शन किया और टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने ही आखिरी ओवर में डेविड मिलर को आउट किया था और 15 रन डिफेंड भी किए थे। टी20 विश्व कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या सोमवार को अपने गृहनगर वडोदरा पहुंचे तो उनका वहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके लिए रोड शो आयोजित हुआ था। 

अब हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर के विश्व कप से लेकर इस साल जून में ICC T20 विश्व कप तक के अपने कठिन सफर पर बात की, जिसमें एक बहुत ही विवाद भरा दौर भी शामिल था, जिसमें वे मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने के लिए ट्रोल हुए थे। दो तस्वीर हार्दिक ने शेयर की हैं, जिनमें से एक तस्वीर में वे बेजान से नजर आ रहे हैं और उनकी फिजिक भी अच्छी नहीं लग रही, लेकिन दूसरी तस्वीर में वे बहुत ज्यादा तंदुरुस्त दिख रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड की टेस्ट टीम में कौन करेगा जेम्स एंडरसन की कमी पूरी? कप्तान बेन स्टोक्स ने खुल्लम-खुल्ला बताया नाम

हार्दिक पांड्या ने इन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "2023 विश्व कप की चोट के बाद एक मुश्किल सफर था, लेकिन T20 WC जीत के साथ यह प्रयास सार्थक रहा। जब तक आप प्रयास करते हैं, परिणाम मिलते हैं। कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती। आइए हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और अपनी फिटनेस पर काम करें।"

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने 6 पारियों में 144 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। वहीं, बतौर गेंदबाज हार्दिक पांड्या को 11 विकेट 8 मैचों में मिले थे। फाइनल में आखिरी ओवर में उन्होंने डेविड मिलर को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया था, जो उनके लिए और भारतीय टीम के फैंस के लिए यादगार लम्हा था। हार्दिक पांड्या से कप्तानी छीने जाने की बात भी सामने आ रही है, लेकिन इसका फैसला 18 जुलाई को होगा, जब श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान होगा। 

ऐप पर पढ़ें
Hardik PandyaCricket News In HindiCricket News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन