हमने अच्छा खेला लेकिन... हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स के परिवार को ट्रोल करने वालों को लताड़ा
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभनज सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के परिवार को ट्रोल करने वालों को बुरी तरह लताड़ा है। भज्जी ने क्रिकेट फैंस से गुजारिश की है कि इस तरह की हरकत बंद होनी चाहिए।

भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत का तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का ख्वाब टूटा गया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने छठी मर्तबा ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी। टीम इंडिया की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। अनेक लोगों ने नफरत भरे और भद्दे कमेंट किए। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत बंद होनी चाहिए।
हरभजन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे 'एक्स' पर लिखा कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट प्लेयर्स के परिवार के सदस्यों को ट्रोल करने की खबरें हैं, जो बिलकुल अच्छी बात नहीं। हमने अच्छा खेला लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतर क्रिकेट की वजह से फाइनल हार गए। बस इतना ही है। प्लेयर्स और उनके परिवारों को ट्रोल क्यों करना? सभी क्रिकेट फैंस से गुजारिश है कि इस तरह का व्यवहार बंद करें। विवेक और गरिमा अधिक महत्वपूर्ण है।
बता दें कि फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन ने ट्रोलिंग को लेकर अपनी नाराजगी का इजहार किया था। विनी भारतीय मूल की हैं और उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि यह कहने की जरूरत पड़ रही है लेकिन आप इंडियन हो सकते हैं और उस देश को सपोर्ट कर सकते हैं, जहां आपका जन्म और पालन-पोषण हुआ है। इससे भी अहम बात यह है कि आप उस टीम को सपोर्ट कर सकते हैं जिससे आपके पति आपके बच्चे के पिता खेलते हैं। चैन की सांस लें और अपने गुस्से को दुनिया के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर मोड़ें।

विनी के अलावा ट्रेविस हेड और उनकी फैमिली को भी काफी बुरा-भला कहा गया। हेड ने खिताबी मैच में शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 241 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 120 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 137 रन बनाए। हेड ने मार्नस लाबुशेन (नाबाद 58) के साथ चौथे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी की, जिसके चलते भारतीय टीम को मुकाबले में वापसी का मौका नहीं मिला।
