फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटVIDEO: इस नेक काम के लिये पाक खिलाड़ी के साथ आये भज्जी, मदद के लिये पहुंचे 7 समंदर पार

VIDEO: इस नेक काम के लिये पाक खिलाड़ी के साथ आये भज्जी, मदद के लिये पहुंचे 7 समंदर पार

इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने बहरीन में करीब 2 हजार लेबर वर्कर्स के साथ लंच किया।

Ratnakarनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Oct 2017 03:01 PM

होप नॉट आउट के लिये भज्जी और अफरीदी एक साथ

होप नॉट आउट के लिये भज्जी और अफरीदी एक साथ 1 / 2

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक नेक काम के लिये साथ आये हैं। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने बहरीन में करीब 2 हजार लेबर वर्कर्स के साथ लंच किया। क्रिकेट के मैदान पर कड़े प्रतिद्वंदी होने के बावजूद मैदान के बाहर भज्जी और अफरीदी काफी अच्छे दोस्त हैं। 

INDvAUS: टीम इंडिया के लिये लकी रहा है ग्रीनपार्क, इस वजह से भारत जीत सकता है मैच

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से हजारों लोग बहरीन में रोजगार की तलाश में जाते हैं और लेबर वर्क करते हैं। भज्जी और अफरीदी इन लोगों के साथ काफी वक्त बिताया और उनसे प्रेरक बातें भी की। शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ने अपने फेसबुक पेज पर भज्जी और अफरीदी की वीडियो शेयर की है और इसके साथ ही फोटो भी शेयर की है। 

भज्जी और अफरीदी को देखकर वहां मौजूद सभी लोग उत्साहित और खुश थे। इस मौके पर भज्जी और अफरीदी ने शांति, मोहब्बत और भाईचारे को लेकर अपनी स्पीच दो। उनकी स्पीच के बाद लंच का प्रोग्राम तय किया गया था। 

अगली स्लाइड में पढ़ें : बिना बताये हरभजन को साथ ले आये अफरीदी, भज्जी ने दिया ये बयान। देखें वीडियो

बहरीन में एक भज्जी और अफरीदी ने किया लंच

बहरीन में एक भज्जी और अफरीदी ने किया लंच2 / 2

लंच और इस प्रोग्राम के बारे में हरभजन ने कहा, लाला (अफरीदी) ने मुझे ये नहीं बताया था कि वह मुझे कहां ले जा रहे हैं। इन्होंने कहा कि हम लंच के लिए जा रहे हैं। लेकिन अब मैं यहां आप सबके बीच आकर बहुत खुश हैं। मुझे आपकी मदद करके खुशी होगी। 

भज्जी और अफरीदी की स्पीच..