हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें बनाएंगी IPL 2022 के प्लेऑफ में जगह
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। हरभजन सिंह ने उन चार टीमों का नाम बताया है, जो संभावित रूप

इस खबर को सुनें
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। हरभजन सिंह ने उन चार टीमों का नाम बताया है, जो संभावित रूप से आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें उन टीमों का नाम नहीं है, जिन्होंने 5, 4 और 2 ट्रॉफी जीती हैं।
हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर बात करते हुए शुरुआती तौर पर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में दो नई टीमें क्वालीफाई कर सकती हैं। भज्जी के मुताबिक, लखनऊ सुपर जाएंट्स, गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है, जबकि आईपीएल की दिग्गज टीमों को उन्होंने टॉप 4 में नहीं चुना है।
मौजूदा समय की बात करें तो आईपीएल 2022 की अंकतालिका में गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स टॉप 4 पर विराजमान हैं। इनमें से गुजरात और बैंगलोर की टीम ने 5-5 मैच जीत चुकी है, जबकि 4-4 मैच राजस्थान और लखनऊ की टीम ने जीते हैं। यहां तक कि सनराइजर्स हैदराबादा ने भी आईपीएल 2022 के अपने 6 में से पहले 4 मैच जीत लिए हैं, लेकिन भज्जी ने इस टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए नहीं चुना है।