पाकिस्तान के 'खास' फैन के साथ हरभजन सिंह ने किया ऐसा, वीडियो हो गया वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए लंदन के द ओवल मैदान में एक पाकिस्तानी फैन भी पहुंचा और हरभजन सिंह से मिला भी।

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए पाकिस्तान का एक खास फैन भी पहुंचा था। हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के इस दिव्यांग फैन को ऑटोग्राफ भी दिया और उसके साथ कुछ बातचीत भी की। हरभजन सिंह की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी से काफी अच्छी दोस्ती रही है। हरभजन सिंह का पाकिस्तानी फैन के साथ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दिव्यांग फैन ने पाकिस्तान की जर्सी पहन रखी है। मैच की बात करें तो पहले दो दिन का खेल खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल ड्राइविंग सीट पर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए हैं, जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 151 रन ही बनाए हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे है, जबकि उसके महज पांच विकेट बचे हैं।
इसे भी पढ़ेंः जडेजा का विकेट नाथन लायन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी के लिए कैसे बना खास
हरभजन सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है। कुछ पाकिस्तानी फैन्स ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा कि हरभजन सिंह के लिए उनके मन में रिस्पेक्ट और बढ़ गई है। इस फैन से एक शख्स ने पूछा कि यह भारतीय क्रिकेटर किस पाकिस्तानी क्रिकेटर का दोस्त है, तो इस फैन ने तुरंत शोएब अख्तर का नाम लिया।
इसे भी पढ़ेंः रोहित और कमिंस की कप्तानी में रहा बहुत बड़ा अंतर, विस्तार से समझें
हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच ऑन द फील्ड भले ही लड़ाई देखने को मिली हो, लेकिन ऑफ द फील्ड दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं। भारत ने 13 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। 2013 में भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
