फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'शोएब अख्तर कोई चांस नहीं हैं, हमारी टीम बहुत तगड़ी है उड़ा देगी', भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले हरभजन सिंह ने दी चेतावनी

'शोएब अख्तर कोई चांस नहीं हैं, हमारी टीम बहुत तगड़ी है उड़ा देगी', भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले हरभजन सिंह ने दी चेतावनी

टी-20 विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान की सरजमीं पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में चिर...

'शोएब अख्तर कोई चांस नहीं हैं, हमारी टीम बहुत तगड़ी है उड़ा देगी', भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले हरभजन सिंह ने दी चेतावनी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 14 Oct 2021 07:16 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टी-20 विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान की सरजमीं पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में चिर प्रतिद्धंद्धी पाकिस्तान से भिड़ना है। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने हाल ही में टीम इंडिया को इस मैच में फेवरेट बताया था। अब भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को चेतावनी दे डाली है। भज्जी ने कहा कि पाकिस्तान के भारत के खिलाफ जीतने के कोई चांस नहीं हैं और टीम इंडिया इस बार बहुत तगड़ी है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच हो सकते हैं राहुल द्रविड़

'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए हरभजन ने कहा कि उन्होंने शोएब अख्तर को इस मैच को लेकर पहले ही कह दिया है कि 'पाकिस्तान का भारत के खिलाफ खेलना का कोई फायदा नहीं है, आप हमारे साथ फिर खेलेंगे और फिर हारकर निराश होंगे। शोएब अख्तर कोई चांस नहीं है, हमारी टीम बहुत तगड़ी है और उड़ा देगी तुमको।' भारत और पाकिस्तान की टीम 24 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। टी-20 विश्व कप में इन दोनों टीमों की अबतक पांच बार टक्कर हो चुकी है और पांचों बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। सिर्फ यही नहीं, 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भी 7 मुकाबले खेलने के बावजूद पाकिस्तान की टीम आजतक भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकी है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम, ऋतुराज , हर्षल और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा था कि इस बार यूएई की कंडिशंस में पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में सफल रहेगा। उन्होंने कहा, 'हम यूएई में पिछले 3 से 4 साल से खेल रहे हैं और हम वहां की कंडिशंस को अच्छे से जानते हैं। हमको पता है कि विकेट कैसे बर्ताव करेगी और किस तरह से बैट्समैनों को एडजस्टमेंट करने हैं। उस दिन जो बेहतर क्रिकेट खेलेगा वह मैच को जीतने में सफल रहेगा। अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो हम इस मैच को जीतने वाले हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें