IND vs SA : 'दक्षिण अफ्रीका की इस टीम का भारत से कोई मुकाबला नहीं'; हरभजन सिंह ने कहा टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सबसे अच्छा मौका
हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला करने वाले टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका है।...

इस खबर को सुनें
हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला करने वाले टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका है। पिछले भारतीय दौरों की तुलना मौजूदा दौरे से करते हुए, हरभजन ने कहा कि पिछले वर्षों के विपरीत, भारत के पास एक टेस्ट में 20 विकेट लेने वाली गेंदबाजी आक्रमण है और उनके पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेन इन ब्लू के पास इतिहास रचने का सबसे शानदार मौका है।
A big victory for #TeamIndia in the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/lRWDCAalIZ
हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'हमने इसके बारे में पहले भी बात की है कि यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी मौके पेश करेगी। जब भारत पहले दक्षिण अफ्रीका का दौरा करता था, तो ऐसा लगता था कि वे बहुत कठिन परिस्थितियों में खेलने के लिए दौरा कर रहे हैं, लेकिन अब चाहे कुछ भी हो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में भारत के पास 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शमी ने पांच विकेट चटकाए और दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने चौथे दिन शाम को महत्वपूर्ण विकेट लिए।'
पूर्व स्पिनर ने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई मौजूदा भारतीय टीम बहुत ही मजबूत है और मेजबान टीम का विराट कोहली एंड कंपनी की टीम के साथ 'कोई मुकाबला नहीं' है। टेस्ट सीरीज के परिणाम की भविष्यवाणी करते हुए, पूर्व ऑफ स्पिनर ने सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम का सपोर्ट किया है। भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीजम में पहला टेस्ट 113 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट 11 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा।
क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास तो फैन्स को याद आए महेंद्र सिंह धोनी, जानें क्यों
उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर, अगर आप इसे देखें, तो दक्षिण अफ्रीका की इस टीम का मौजूदा भारतीय टीम से कोई मुकाबला नहीं है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत मजबूत भारतीय टीम है और जैसा कि मैंने पहले कहा था, यह उनके लिए टेस्ट सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका है। अगर वे इस बार इसे नहीं जीत पाए, तो आगे बहुत मुश्किल होगा। हालांकि शुरुआत बहुत अच्छी रही है और आने वाले समय में, भारत अगर अगले दो मैचों में से कम से कम एक भी जीतता है तो वो सीरीज जीत लेगा।'