फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटहरभजन सिंह ने चुनी WTC Final के लिए पसंदीदा भारतीय प्लेइंग-11, बोले- ये खिलाड़ी होगा गेमचेंजर

हरभजन सिंह ने चुनी WTC Final के लिए पसंदीदा भारतीय प्लेइंग-11, बोले- ये खिलाड़ी होगा गेमचेंजर

Harbhajan Singh's Best India Playing 11 For WTC Final: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय की घोषणा की है।

हरभजन सिंह ने चुनी WTC Final के लिए पसंदीदा भारतीय प्लेइंग-11, बोले- ये खिलाड़ी होगा गेमचेंजर
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 01 Jun 2023 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जाना है। दोनों टीमों की लंदन के द ओवल मैदान पर भिड़ंत होगी। फाइनल को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फैंस, पूर्व किक्रेटर्स और एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 चुनी है। उन्होंने अपनी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी को भी जगह दी है, जिसने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। यह प्लेयर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशान हैं। हरभजन का कहना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

हरभजन ने पसंदीदा प्लेइंग इलेवन की घोषणा अपने यूट्यूब चैनल पर की। उन्होंने कहा, ''रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। चेतेश्वर पुजारा तीन नंबर पर उतरेंगे, जो इन दिनों अच्छी फॉर्म में हैं। चार नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली भी हाल ही में अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं। वह इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। उन्होंने वहां प्रैक्टिस शुरू कर दी है। कोहली टेस्ट खेलना बहुत पसंद है। अजिंक्य रहाणे खेलेंगे पांचवें स्थान पर। रहाणे का बल्ला आईपीएल में खूब चला रहा है। रहाणे ने लीग में जो प्रदर्शन किया, उसके चलते उन्हें मौका मिला है। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने एक्सपीरियंस को अहमियत दी है। रहाणे सोलिड प्लेयर हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''छह नंबर  पर विकेटकीपर केएस भरत और ईशान किशन को लेकर बात है। मैं कहूंगा कि अगर आपको गेमचेंजकर चाहिए तो किशन को खिलाना चाहिए। पहले इस नंबर पर केएल राहुल थे, जिन्हें मैं बैक कर रहा था लेकिन वह चोटिल होकर बाहर हो गए। आप कहेंगे कि मैं ईशान किशन को क्यों कह रहा हूं जबकि वह तो अचानक टीम में आए। देखिए, यह सिर्फ एक ही मैच है। ज्यादा किंतु-परंतु नहीं वाली बात मत करिए। आपको कौन-से इंपैक्टफुल खिलाड़ी मैच जिता सकते हैं, उन्हें बैक कीजिए। मैं तो यहां ईशान किशन को बैक कर रहा हूं। वह नई गेंद खेलना जानते हैं। ईशान चोटिल ऋषभ पंत की तरह ताबड़तोड़ बैटिंग कर सकते हैं। वह लेफ्टी भी हैं, जो बड़ा एडवांटेज है।''

भज्जी ने कहा, ''नंबर सात पर स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं। सर जडेजा की जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की और फाइनल में छक्का-चौका लगाकर चेन्नई को चैंपियन बनाया। वह बड़ा खिलाड़ी हैं। मैं इस टीम में सिर्फ एक स्पिनर ही चुन रहा है। मैं नंबर आठ पर शार्दुल ठाकुर को रखूंगा। वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अगर लगे कि कंडीशन ड्राइ है तो बिना सोच रविचंद्रन अश्विन को दूसरे स्पिनर के रूप में रखिए। वह बैटिंग भी करते हैं। इसके बाद, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव हैं। मुझे लगता है कि भारत की यह प्लेइंग इलेवन  बेस्ट रहेगी।''

हरभजन सिंह की डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पसंदीदा भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट। स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवा, मुकेश कुमार।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें