एक साथ कमेंट्री करते हुए दिख सकते हैं हरभजन सिंह और एस श्रीसंत, फैन ने कहा- फिर से चाटा ना लग जाए भाई को
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और एस श्रीसंत आईपीएल 2023 के दौरान एक साथ कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं या फिर आगामी सीजम में वो किसी शो के दौरान एक बातचीत करते दिख सकते हैं।
आईपीएल के पहले सीजन में कई खिलाड़ियों के बीच तकरार देखने को मिली थी। ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार इस तरह का टूर्नामेंट खेल रहे थे, जिसके कारण फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी इस लीग का हिस्सा बनना अपने आप में बड़ी बात थी। हालांकि पहले ही सीजन में सबसे बड़ी चीज, जो सुर्खियों में रही, वो श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच 'थप्पड़' विवाद, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी। दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, लेकिन इस बार वह फील्ड पर नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स के जरिए दर्शकों को मैच का हाल बताएंगे।
लीग के शुरू होने के एक हफ्ते बाद ही श्रीसंत और हरभजन के बीच लड़ाई हो गई और इस दौरान हरभजन ने थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद श्रीसंत बीच मैदान पर रोते हुए दिखे थे। 2008 में जब लीग शुरू हुई तो श्रीसंत पंजाब का हिस्सा थे, जबकि हरभजन मुंबई के लिए खेलते थे। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) और मुंबई इंडियंस के बीच एक मैच के बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच की घटना ने थप्पड़कांड विवाद को जन्म दिया था। इस घटना को 'स्लैपगेट' के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि इसके कुछ साल बाद 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई ने श्रीसंत पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद कुछ साल बाद उन पर से बैन भी हटा, लेकिन वह वापसी नहीं कर सके।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फैंस को जल्द ही श्रीसंत और हरभजन सिंह की जोड़ी आईपीएल 2023 के दौरान कमेंट्री बॉक्स में नजर आ सकती है। दोनों एक साथ कमेंट्री करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साल 2008 में इन दोनों के बीच हुए विवाद के काफी लंबे समय बाद हरभजन सिंह ने इस विवाद पर माफी मांगी थी और अपनी गलती पर अफसोस किया था। हालांकि श्रीसंत और हरभजन की जोड़ी के एक बार फिर साथ में आने पर फैंस भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने यहां तक लिखा कि कही भाई को फिर चाटा ना लग जाए। एक ने लिखा कि अब कमेंट्री बॉक्स में एक लफड़ा होगा।
आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप से पहले बता दी भारतीय टीम की कमी, वर्ल्ड कप के लिए रोड जैसी पिच की मांग की
हरभजन ने कहा था, ''जो हुआ वह गलत था, यह मेरी तरफ से गलत था। मैंने गलती की। मेरी टीम के साथी और मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। एक असली आदमी वह है जो अपनी गलती स्वीकार करता है। अगर मुझे अपनी एक गलती को सुधारना है। मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। अगर मैं इसके बारे में सोचता हूं, तो मुझे लगता है कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी।''