Harbhajan not to fly to UAE with CSK squad on Friday will join within 2 weeks जानिए क्यों सीएसके टीम के साथ यूएई रवाना नहीं हो रहे हैं हरभजन, दो सप्ताह बाद जुड़ेंगे टीम से, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan not to fly to UAE with CSK squad on Friday will join within 2 weeks

जानिए क्यों सीएसके टीम के साथ यूएई रवाना नहीं हो रहे हैं हरभजन, दो सप्ताह बाद जुड़ेंगे टीम से

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) शुक्रवार को युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के लिए उड़ान भरेगी। इस दौरान टीम के अनुभवी ऑफ...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 20 Aug 2020 07:40 PM
share Share
Follow Us on
जानिए क्यों सीएसके टीम के साथ यूएई रवाना नहीं हो रहे हैं हरभजन, दो सप्ताह बाद जुड़ेंगे टीम से

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) शुक्रवार को युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के लिए उड़ान भरेगी। इस दौरान टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों से टीम के साथ यूएई के लिए रवाना नहीं हो सकेंगे। भज्जी 2 सप्ताह बाद सीएसके टीम से यूएई में जुड़ेंगे। टीम के रवाना होने से पहले गुरुवार को टीम के स्टार ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा चेन्नई में सीएसके टीम से जुड़े।

सीएसके के एक अधिकारी ने बताया, 'हरभजन निजी कारणों से टीम के साथ नहीं जाएंगे। वो दो सप्ताह के अंदर टीम से जुड़ेंगे।' वो चेन्नई में लगे ट्रेनिंग कैंप का भी हिस्सा नहीं थे। जडेजा और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी निजी कारणों से ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा नहीं ले सके थे। ठाकुर बुधवार को टीम से जुड़े थे। सीएसके के क्रिकेटर्स 15 अगस्त से यहां बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। सीएसके अधिकारी ने बताया कि सभी खिलाड़ी मंगलवार को कोरोना वायरस की दोबारा की गई जांच में नेगेटिव पाए गए हैं।

आईपीएल का 13वां सीजन पहले 29 मार्च से भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 के चलते इसको स्थगित करना पड़ा था। अब आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होना है। आईपीएल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फ्रेंचाइजी टीमों को एसओपी सौंप दिया है। इस बार आईपीएल में खिलाड़ियों के परिवार उनके साथ नहीं रह पाएंगे और यूएई में सभी खिलाड़ियों को बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रहना होगा। आईपीएल के साथ ही भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेटरों ने मार्च के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है।