फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटB'day Spl: कभी ट्रकवालों से लिफ्ट लेकर जाते थे क्रिकेट खेलने, आज घूमते हैं प्लेन में, जानें हार्दिक पांड्या का दिलचस्प सफर

B'day Spl: कभी ट्रकवालों से लिफ्ट लेकर जाते थे क्रिकेट खेलने, आज घूमते हैं प्लेन में, जानें हार्दिक पांड्या का दिलचस्प सफर

Happy birthday Hardik pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन है। चोटिल होने के चलते टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे इस ऑलराउंडर ने अपने जीवन के 26 बसंत पूरे कर लिए हैं।...

B'day Spl: कभी ट्रकवालों से लिफ्ट लेकर जाते थे क्रिकेट खेलने, आज घूमते हैं प्लेन में, जानें हार्दिक पांड्या का दिलचस्प सफर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 11 Oct 2019 08:44 AM
ऐप पर पढ़ें

Happy birthday Hardik pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन है। चोटिल होने के चलते टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे इस ऑलराउंडर ने अपने जीवन के 26 बसंत पूरे कर लिए हैं। हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजराज के सूरत में हुआ था। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर में शुमार हार्दिक पांड्या को शोहरत यूं ही नहीं मिली है। इसके पीछे उनकी अपार मेहनत और संघर्ष है। उनका बचपन अभावों के बीच गुजरा है। पांड्या को ऐसे स्थिति का भी सामना करना पड़ा है जब उन्हें मैगी खाकर और ट्रक में बैठकर क्रिकेट के मैदान तक जाना पड़ा था।

उनके क्रिकेट के सफर के बारे में बात करें तो पांड्या ने देश के लिए 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 18 इनिंग्स में 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्द्धशतक लगाए। पांड्या का टेस्ट फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 108 रन है। वहीं वनडे में 54 मैच खेलते हुए 38 पारियों में 957 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में पांड्या के नाम चार अर्द्धशतक दर्ज है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 83 रन है। T20 फॉर्मेट में पांड्या ने 40 मैच खेलते हुए 25 इनिंग्स में 310 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 33 रन है।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर हंगामा, विधानसभा में सरफराज को कप्तानी से हटाने के लिए सौंपा प्रस्ताव

भारत टीम की मजबूत कड़ी बन चुके हार्दिक पांड़या इन दिनों लंदन में हैं और वहां वे उन्होंने अपनी लोअर बैक की सर्जरी कराई है और फिलहाल वो इससे उबर रहे हैं। हाल ही में उनसे मिलने मुंबई इंडियंस टीम की सह-मालकिन नीता अंबानी पहुंची। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी ट्वीटर अकांउट से दी।

बता दें कि हार्दिक पांड्या को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कमर में चोट लगी थी। इसके बाद से वो टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। अंत में उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला लिया। पांड्या ने सर्जरी के बाद के कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो सर्जरी के बाद चलना शुरू करते नजर आए हैं। हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन टेस्ट टीम से उन्हें आराम दिया गया।

किस वजह से भारत को मिल रहे वर्ल्ड क्लास बॉलर, जानें कपिल देव की राय

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें