फ्रैक्चर्ड कलाई लेकर बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी, ऐसी दिलेरी कि सब कर रहे सलाम
आंध्रप्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एमपी के खिलाफ कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर कोई उनकी दिलेरी को सलाम कर रहा है। विहारी फ्रैक्चर्ड कलाई के साथ खेलने उतरे।

इस खबर को सुनें
रणजी ट्रॉफी 2022-23 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है। मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी ने अपनी दिलेरी से सबका दिल जीत लिया। कलाई में फ्रैक्चर के बावजूद हनुमा विहारी बल्लेबाजी के लिए उतरे। दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने मैच के दूसरे दिन बाएं हाथ से बल्लेबाजी की और 57 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। आंध्र प्रदेश की पूरी टीम पहली पारी में 379 रनों पर सिमट गई। रिकी भुई और करन शिंदे ने शतक ठोके।
AUS के उस्मान ख्वाजा का वीजा अटका, कैसे खेलेंगे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज?
रिकी ने 149 और करन ने 110 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका। मैच के पहले दिन मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान की बाउंसर गेंद पर विहारी की कलाई में चोट आई थी। 37 गेंद पर 16 रन बनाकर विहारी रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। विहारी की कलाई में फ्रैक्चर आया है और वह करीब पांच से छह सप्ताह तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं। इस इंजरी के बावजूद टीम को जरूरत पड़ने पर विहारी बैटिंग के लिए उतरे। 9वां विकेट गिरने के बाद विहारी फिर से बल्लेबाजी के लिए आए थे। आंध्र प्रदेश ने 353 रनों पर नौवां विकेट गंवाया था।
...जब गुस्साए धोनी ने टीम को दिया था अल्टीमेटम, WC में खेलना है तो...
विहारी ने इसके बाद ए ललित मोहन के साथ मिलकर स्कोर 379 रनों तक पहुंचाया। सारांश जैन की गेंद पर विहारी 27 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए विहारी को पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।