फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटएमएस धोनी की टीम के बल्लेबाज के फैन हुए हार्दिक, तारीफ करते हुए कहा- भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करने जा रहा है

एमएस धोनी की टीम के बल्लेबाज के फैन हुए हार्दिक, तारीफ करते हुए कहा- भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करने जा रहा है

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या सीएसके के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की पारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करेगा। ऋतुराज ने 92 रन बनाए।

एमएस धोनी की टीम के बल्लेबाज के फैन हुए हार्दिक, तारीफ करते हुए कहा- भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करने जा रहा है
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 01 Apr 2023 01:19 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ की 92 रन की पारी भले ही बेकार गई हो। लेकिन विरोधी कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनकी जबर्दस्त तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेगा। गायकवाड़ ने 50 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया। टाइटंस ने हालांकि चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''उसने कुछ ऐसे शॉट खेले जो बेहतरीन थे। वह अगर ऐसे ही खेलता रहा तो भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करेगा। समय आने पर भारतीय क्रिकेट टीम उसके साथ होगी।'' जुलाई 2021 में पदार्पण के बाद से गायकवाड़ ने नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 135 रन बनाए हैं। 

पांड्या ने कहा, ''हमें पता है कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है। एक समय लग रहा था कि चेन्नई 220 या 230 रन बना लेगी। हमें उसे गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी। मुझे तो लग रहा था कि हम उसे आउट ही नहीं कर सकेंगे।''

अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ''मेरे और शुभमन गिल के विकेट से हम परेशानी में आ गए थे लेकिन राहुल तेवतिया ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और राशिद ने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है।''

PBKS vs KKR : कांटे की टक्कर के मुकाबले में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? मैच से पहले जान लीजिए मोहाली में

ऋतुराज की सराहना करते हुए धोनी ने कहा, ''ऋतु को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार होता है। उसने खुद को बहुत अच्छी तरह से तैयार किया है और दबाव में सही फैसले करता है।''

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।