गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले डेविड मिलर छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे, कहा- IPL 2022 को कभी नहीं भूलूंगा
किलर-मिलर डेविड मिलर ने पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने फाइनल में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए थे।

इस खबर को सुनें
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) इन दिनों मालदीव में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। आईपीएल 2022 मिलर के लिए अब तक सबसे बेस्ट सीजन रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 68.71 की औसत से 16 पारियों में 481 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.73 का रहा। किलर-मिलर डेविड मिलर ने पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने फाइनल में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों में नाबाद 32 रनों का योगदान दिया था।
MS धोनी ने बताया क्रिकेटरों को किस चीज पर सबसे ज्यादा गर्व महसूस होना चाहिए
मिलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं उन पिछले 8 हफ्तों को याद कर रहा हूं। ये काफी जबरदस्त अनुभव रहा जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। आपके मैसेज और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। मैं आपको जितना धन्यवाद दूं कम ही है। मालदीव में आकर मुझे रिलैक्स करने का मौका मिल रहा है।'
गुजरात टाइटंस ने मिलर को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। मिलर अब भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। भारत को 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच नई दिल्ली में खेला जाएगा।