फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटGT vs RR: जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में पार किया 700 रन का आंकड़ा, विराट कोहली के खास क्लब में हुए शामिल

GT vs RR: जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में पार किया 700 रन का आंकड़ा, विराट कोहली के खास क्लब में हुए शामिल

बटलर आईपीएल के एक सीजन में ऐसा करने वाले 5वें विदेश और कुल 6ठें खिलाड़ी बने हैं। बटलर से पहले यह कारनामा विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, क्रिस गेल और माइक हसी कर चुके हैं।

GT vs RR: जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में पार किया 700 रन का आंकड़ा, विराट कोहली के खास क्लब में हुए शामिल
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 24 May 2022 11:04 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Jos Buttler 700 Runs In IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 89 रनों की शानदार पारी खेली। बटलर की इस पारी के दम पर राजस्थान ने गुजरात के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा है। इस पारी के साथ बटलर ने सीजन-15 में 700 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। बटलर आईपीएल के एक सीजन में ऐसा करने वाले 5वें विदेश और कुल 6ठें खिलाड़ी बने हैं। बटलर से पहले यह कारनामा विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, क्रिस गेल और माइक हसी कर चुके हैं। क्रिस गेल इस सूची में दो बार ये कारनामा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिले उमरान मलिक, सरकार ने किया ये वादा

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज -

973 विराट कोहली (2016)
848 डेविड वॉर्नर (2016)
735 केन विलियमसन (2018)
733 क्रिस गेल (2012)
733 माइक हसी (2013)
718 जोस बटलर (2022) 
708 क्रिस गेल (2013)

IPL खत्म कर परिवार संग छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे रोहित शर्मा, पत्नी रितिका संग शेयर की तस्वीर

आखिरी 18 गेंदों पर बटलर ने जड़े 50 रन

जोस बटलर ने अपनी इस पारी की शुरुआत काफी धीमी की थी। 16वें ओवर तक वह 38 गेंदों पर 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। 17वें ओवर में उन्होंने यश दयाल को चार चौके लगाए, 42 गेंदों पर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। यहां से बटलर ने लय पकड़ी और उन्होंने 18 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए। बटलर ने कुल 56 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली। यह बटलर के इस सीजन का चौथा और आईपीएल का 145वां अर्धशतक था। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और दो छक्के जड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें