Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs RR IPL 2022 Final Match Weather and Pitch Report Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Final at Narendra Modi Stadium Motera Ahmedabad

IPL 2022 Final Match Weather and Pitch Report: जानिए कैसा रहेगा मोटेरा का मौसम और कैसा होगा पिच का मिजाज

IPL 2022 Final Match Weather and Pitch Report: अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में बारिश का साया शून्य मात्र है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 May 2022 05:58 AM
share Share

अहमदाबाद के मोटेरा में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच पर क्या किसी आंधी-तूफान या फिर बारिश का साया है, ये जान लीजिए, क्योंकि ये महामुकाबला काफी खास है। इसके अलावा आप इस खबर में जानेंगे कि इस स्टेडियम की पिच किस तरह का व्यवहार करती है और कितने रन इस पर महफूज होंगे। 

सबसे पहले बात करते हैं अहमदाबाद के मोटेरा के मौसम की तो यहां बारिश की संभावना शून्य मात्र है, क्योंकि एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक महज एक फीसदी चांस हैं कि बारिश हो जाए। यहां दिनभर काफी धूप रहेगी, लेकिन शाम को मौसम में थोड़ी नरमी देखी जाएगी, लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी परेशानी महसूस होगी, क्योंकि ओस एक बड़ा कारक यहां हो सकता है। 

अब बात करते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच आईपीएल 2022 में किस तरह का बर्ताव कर सकती है और कितने रन इस पर बन सकते हैं? अभी तक के आंकड़ों की मानें तो जब से ये नया स्टेडियम फिर से बनकर तैयार हुआ है, तब से बहुत कम मैच यहां खेले गए। ये हाई स्कोरिंग वेन्यू नहीं है, क्योंकि यहां औसत पहली पारी का स्कोर 160 रन के आसपास रहता है। 

आईपीएल 2022 के फाइनल मैच की बात करें तो ये लाल मिट्टी की पिच पर होगा, जहां स्पिनरों को मदद मिल सकती है। हालांकि, क्वालीफायर मैच में स्पिनरों के लिए कुछ खास दिखा नहीं था। यहां अगर पहली पारी में बाउंड्री वाले मैदान पर टीम 180 प्लस बना लेती है तो ये स्कोर इस दबाव भरे मैच में अच्छा कहा जा सकता है। हालांकि, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का फायदा मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें