Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs PBKS Shubman Gill misses chance to hit first century of ipl 2024 against punjab kings

शुभमन गिल ने गंवाया शतक लगाने का सुनहरा मौका, लेकिन बन गए हाईएस्ट स्कोरर

पंजाब किंग्स के खिलाफ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 48 गेंद में 89 रन की नाबाद पारी खेली। वह आईपीएल 2024 का पहला शतक लगाने से चूक गए, हालांकि वह सीजन के हाईएस्ट स्कोरर बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 April 2024 04:29 PM
share Share

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 89 रन की नाबाद पारी खेली। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। गुजरात के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 48 गेंद में 89 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। इसी के साथ शुभमन गिल आईपीएल 2024 में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

सुनील नरेन ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 85 रन की पारी खेली थी और टूर्नामेंट के हाईएस्ट स्कोरर बने थे। लेकिन गुरुवार को उनका ये रिकॉर्ड टूट गया। गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल नाबाद 89 रन की पारी खेलकर आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल ने 4 मैचों में 164 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली शीर्ष पर हैं।

आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- ग्लेन मैक्सवेल को RBC कर सकती है ड्रॉप, इस युवा खिलाड़ी की होगी एंट्री

उन्होंने 4 मैच में 203 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं, जिन्होंने तीन मैच में 181 रन बनाए हैं। 
शुभमन गिल ने साई सुदर्शन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी भी की। उन्होंने राहुल तेवतिया (आठ गेंद में नाबाद 23) के साथ 14 गेंद में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया। विलियमसन ने रन गति बढ़ाने की कोशिश में हरप्रीत की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों में खेल गए, जिससे गिल के साथ उनकी 40 रन की साझेदारी का अंत हुआ। उन्होंने 26 रन बनाए। पंजाब की ओर से कागिसो रबादा और हर्षल पटेल दोनों ने चार-चार ओवर में समान 44 रन लुटाए। रबादा को दो जबकि हर्षल को एक विकेट मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें