GT vs CSK Live Streaming IPL 2023: एमएस धोनी और हार्दिया पांड्या के बीच होगा महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें ओपनिंग मैच?
GT vs CSK Live Streaming IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज आज यानि 31 मार्च को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।

GT vs CSK Live Streaming IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज आज यानि 31 मार्च को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि एक साल के लंबे अंतराल के बाद उन्हें महेंद्र सिंह धोनी जो क्रिकेट के मैदान पर धूम धड़ाका करते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि धोनी के लिए हार्दिक पांड्या हमेशा से ही चुनौती पेश करते हुए आए हैं। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे और हर बार गुजरात की टीम चेन्नई को धूल चटाने में कामयाब रही थी। ऐसे में आज के मुकाबले में फैंस को रोमांचक जंग देखने की उम्मीद की जा सकती है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां-
IPL 2023: क्या है गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत, कौन करेगा पहला वार?
GT vs CSK आईपीएल 2023 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाज के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानि 31 मार्च शुक्रवार को खेला जाएगा।
GT vs CSK आईपीएल 2023 का पहला मैच कितने बजे शुरू होगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा। इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी जो 6 बजे शुरू होगी।
कौन से टीवी चैनल देखें CSK vs GT आईपीएल 2023 का पहला मैच?
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच आप स्टोर स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर देख सकते हैं। - स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर इसका प्रसारण किया जाएगा।
कैसे देखें GT vs CSK आईपीएल 2023 के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले का फ्री में लुत्फ उठाने के लिए आप जियोटीवी एप पर लॉगिन कर सकते हैं। वहीं इस मैच से जुड़ी रोचक खबरों और स्कोरकार्ड के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के आईपीएल पेज पर विजिट कर सकते हैं।