फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup : भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख ने दिया इस्तीफा 

T20 World Cup : भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख ने दिया इस्तीफा 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रांट ब्रैडबर्न ने अपने पद...

T20 World Cup : भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख ने दिया इस्तीफा 
एजेंसी ,नई दिल्ली Fri, 15 Oct 2021 06:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। टीम के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रांट ब्रैडबर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह तीन साल से पीसीबी से जुड़े हुए थे। न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर सितंबर 2018 से जून 2020 के बीच पाकिस्तानी टीम के फील्डिंग कोच भी थे। इसके बाद उन्होंने कोचिंग के विकास की जिम्मेदारी संभाली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। ब्रैंडबर्न ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट के साथ काम करना गर्व की बात रही। मैं सुनहरी यादों और शानदाार अनुभव के साथ विदा ले रहा हूं।' 

रमीज राजा के पीसीबी प्रमुख बनने के बाद से पद छोड़ने वाले ब्रैंडबर्न पांचवें आला अधिकारी हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक, गेंदबाजी कोच वकार युनूस, सीईओ वसीम खान और मार्केटिंग प्रमुख बाबर हमीद पद छोड़ चुके हैं। ब्रैडबर्न ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते वह परिवार के साथ समय नहीं बिता पा रहे थे।

रविवार से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हो गई। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में अबतक एक बार भी भारत को नहीं हरा पाई है। लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को यकीन है कि उनकी टीम इस बार इस मिथक को तोड़ेगी। भारत ने 2007 में पाकिस्तान को ही फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें