फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटग्रीम स्वान का खुलासा, विराट कोहली की फॉर्म से टीवी रेटिंग पर पड़ता है असर, खराब प्रदर्शन करने पर होता है भारी नुकसान

ग्रीम स्वान का खुलासा, विराट कोहली की फॉर्म से टीवी रेटिंग पर पड़ता है असर, खराब प्रदर्शन करने पर होता है भारी नुकसान

ग्रीम स्वान ने बताया है कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अच्छी या खराब फॉर्म का असर टीवी रेटिंग पर पड़ता है। वह चाहते हैं कि विराट कोहली आगामी मेगा इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करें।

ग्रीम स्वान का खुलासा, विराट कोहली की फॉर्म से टीवी रेटिंग पर पड़ता है असर, खराब प्रदर्शन करने पर होता है भारी नुकसान
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 30 Sep 2022 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने टीवी रेटिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। स्वान का मानना है कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि विराट के बेहतर ढंग से खेलने से टीवी रेटिंग भी बढ़ती है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा। 

न्यूज18 से बात करते हुए स्वान ने बताया कि मेगा इवेंट में कोहली के खराब से टेलीविजन रेटिंग कम हो सकती है। उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें विराट कोहली मैदान के अंदर या बाहर दोनों जगह से बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है।

उन्होंने कहा, ''भारतीय टीम विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। मैंने टेलीविजन के लिए काम किया है और मुझे पता है कि विराट कोहली के लिए अच्छा प्रदर्शन करना कितनी जरूरी हो जाता है। एमएस धोनी के साथ भी कुछ ऐसा ही है, जब ये खिलाड़ी अच्छा नहीं करते, तो टीवी रेटिंग नीचे गिर जाती है और लोग फिर देखना पसंद नहीं करते।''

T20 World Cup : अभी खत्म नहीं हुई टीम इंडिया की उम्मीदें, जसप्रीत बुमराह की चोट पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा

स्वान ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि विराट कोहली अच्छा करें। जब मैं भारत के खिलाफ खेला करता था। मैंने कभी भी विराट कोहली की बल्लेबाजी को नजरअंदाज नहीं किया। मुझे उन्हें नजदीक से बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। मुझ पर विश्वास करिए अगर आपको लगता है कि टीवी या स्टैंड से कोहली बल्लेबाजी करते हुए अच्छे लगते हैं तो आपको एक बार बैकवर्ड प्वाइंट या कवर पर खड़े होकर देखना चाहिए। उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार है।''
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें