Graeme smith says The players will have to decide whether they want to stay or not 'आईपीएल को लेकर खिलाड़ियों को फैसला खुद करना होगा कि रहना चाहते हैं या नहीं', Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Graeme smith says The players will have to decide whether they want to stay or not

'आईपीएल को लेकर खिलाड़ियों को फैसला खुद करना होगा कि रहना चाहते हैं या नहीं'

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि देश का क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है, लेकिन यह फैसला क्रिकेटरों को करना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में...

Mohan Kumar एजेंसी, जोहानिसबर्गMon, 3 May 2021 11:04 PM
share Share
Follow Us on
'आईपीएल को लेकर खिलाड़ियों को फैसला खुद करना होगा कि रहना चाहते हैं या नहीं'

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि देश का क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है, लेकिन यह फैसला क्रिकेटरों को करना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बने रहना चाहते हैं या नहीं। आईपीएल में सोमवार को कोविड-19 की घुसपैठ हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर इस वायरस से संक्रमित पाए गए।

इस कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उसका मैच स्थगित कर दिया गया। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टाफ के कुछ सदस्यों का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। आईओएल.सीओ.जेडए के अनुसार ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'हमने खिलाड़ियों को सहयोग की पेशकश की है और यदि किसी तरह की चिंता होती है है तो खुद को उपलबध रखा है।'

उन्होंने कहा, 'अंतत: (आईपीएल में बने रहने का) फैसला उन्हें ही करना है। दक्षिण अफ्रीका के 11 खिलाड़ी अभी आईपीएल में विभिन्न टीमों की तरफ से खेल रहे हैं। इनमें लिमिटेड ओवरों के कप्तान क्विंटन डिकॉक, तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा और पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी शामिल हैं।'

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, IPL 2025 Final Live, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |