फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए गुड-न्यूज, जोश हेजलवुड की टीम में वापसी

WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए गुड-न्यूज, जोश हेजलवुड की टीम में वापसी

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जोश हेजलवुड को शामिल कर लिया गया है। हेजलवुड चोट के चलते बाहर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट हो गए हैं वापसी के लिए तैयार हैं।

WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए गुड-न्यूज, जोश हेजलवुड की टीम में वापसी
Namita Shuklaभाषा,लंदनMon, 29 May 2023 01:44 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक गुड न्यूज है, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस अहम मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है। यह 32 वर्षीय गेंदबाज चोटिल होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच से ही स्वदेश लौट गया था। उन्हें हालांकि टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे तेज गेंदबाजों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

WTC फाइनल से पहले एलेक्स कैरी का माइंडगेम, बताया क्यों भारत से आगे

अब तक 59 टेस्ट मैचों में 222 विकेट लेने वाले हेजलवुड के चयन का मतलब है कि चयनकर्ताओं को ऑल राउंडर माइकल नेसर या तेज गेंदबाज सीन एबट को टीम में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नेसर और एबोट अभी काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने हाल में कहा था कि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः हसी ने WTC फाइनल पर दिए बड़े बयान, विराट या रोहित कौन होगा सबसे अहम?

हेजलवुड हाल में चोटों से जूझते रहे हैं। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम से बाद में जुड़े थे। उन्होंने दिसंबर 2021 के बाद केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।