फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटग्लेन मैकग्रा ने पैट कमिंस को बताया कंप्लीट तेज गेंदबाज, कही यह बात

ग्लेन मैकग्रा ने पैट कमिंस को बताया कंप्लीट तेज गेंदबाज, कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैकग्रा को लगता है कि पैट कमिंस इस समय दुनिया के सबसे पूर्ण गेंदबाज हैं। मैकग्रा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो द्वारा लिए गए रेपिड फायर इंटरव्यू में कहा, “पैट...

ग्लेन मैकग्रा ने पैट कमिंस को बताया कंप्लीट तेज गेंदबाज, कही यह बात
एजेंसी, सिडनीFri, 17 Apr 2020 06:43 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैकग्रा को लगता है कि पैट कमिंस इस समय दुनिया के सबसे पूर्ण गेंदबाज हैं। मैकग्रा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो द्वारा लिए गए रेपिड फायर इंटरव्यू में कहा, “पैट कमिंस, वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वो मुझे बेहद पसंद है।” कमिंस ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में अपने देश के लिए अभी तक 143 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 105 विकेट हैं। टी-20 में उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए 36 विकेट लिए हैं। 

कमिंस इस साल आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। मैकग्रा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के विभिन्न विषयों पर पूछे गये 25 सवालों के जवाब दिए।  

'एमएस धोनी-सलमान खान में से एक को चुनने का मतलब मम्मी और पापा में से चुनना'

गेंदबाजों को करनी पड़ती है ज्यादा मेहनत
मैकग्रा से पूछा गया कि उनके गेंदबाजी अस्त्र में कौन सी गेंद शामिल नहीं थी, उन्होंने कहा, ''100 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से की जाने वाली गेंद।'' उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। मैकग्रा ने कहा, ''तेज गेंदबाज बेहतर होते हैं, वे कड़ी मेहनत करते हैं और बल्लेबाज हर चीज की उम्मीद करते हैं।''

मैकग्रा से कहा गया कि अगर विश्व कप फाइनल में विरोधी टीम को जीत के लिए केवल दो रन बनाने हैं और उसकी आखिरी जोड़ी क्रीज पर हो तो क्या वह बल्लेबाज को गेंदबाज के गेंद करने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट (मांकडिंग) करते, उन्होंने कहा कि वह कभी ऐसा नहीं करते। 

सब्यासाची के डिजाइन किए कपड़े पहनना पसंद
मैकग्रा ने कहा कि उन्हें भारत के सब्यासाची द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहनना पसंद है।  मैकग्रा का इसके साथ ही मानना है कि जिम कैरी की 'डंब एंड डंबर' में भूमिका देखने के बाद उन्हें लगता है कि अगर उनकी जीवनी पर फिल्म बने तो यही अभिनेता उसमें उनकी भूमिका निभाए। ''ब्रैड पिट या ह्यूज जैकमैन उनकी अन्य पसंद हैं।'' क्रिकेट से इतर जिन तीन अन्य दिग्गज खेल हस्तियों से मिलने का उन्हें सौभाग्य मिला उनमें जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और पांच बार के ओलंपिक चैंपियन रोवर स्टीव रेडग्रेव शामिल हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी करना चाहते हैं दिनेश कार्तिक, कहा- अच्छा प्रदर्शन कर बना सकता हूं टीम में जगह

लारा, तेंदुलकर और द्रविड़ की हैट्रिक लेता
अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मैकग्रा का मानना है कि तेंदुलकर की तुलना में ब्रायन लारा को गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल था। उन्होंने साथ ही बताया कि अगर वह टेस्ट हैट्रिक लेते तो किन बल्लेबाजों को आउट करना चाहते। लारा और तेंदुलकर में से किसी को चुनने के बारे में पूछे जाने पर मैकग्रा ने कहा, ''यह मुश्किल है। फिर भी मैं अपने अनुभव के आधार पर लारा की तरफ जाऊंगा। जहां तक हैट्रिक में शामिल होने वाले बल्लेबाजों की बात है तो वे ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ होते।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें