लड़कों को एक चीज चाहिए होती है, जिसकी शुरुआत 'B' से होती है? आर अश्विन का जवाब हुआ वायरल
एक लड़की ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक सवाल किया है कि लड़कों को सिर्फ एक चीज चाहिए होती है, जिसकी शुरुआत 'B' से होती है? इसका जवाब आर अश्विन ने दिया है, जो अब वायरल हो गया है।

इस खबर को सुनें
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अक्सर अपने बयान, कमेंट और प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी ऐसा हुआ है, जब वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, खाली समय में वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं। इसी बीच उनका एक जवाब इस समय काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, एक लड़की ने ट्विटर पर एक सवाल पूछा कि लड़कों को सिर्फ एक चीज चाहिए होती है, जिसकी शुरुआत 'B' से होती है? इसका जवाब आर अश्विन ने दिया है, जो अब वायरल हो गया है। आर अश्विन ने उस लड़की के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ट्रॉफी और खुशी वाले इमोजी के साथ लिखा है, "बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी" ये जवाब अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर और भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम पर इस सीरीज का नामकरण सालों पहले किया गया था। यही कारण है कि उन्होंने B से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का जिक्र किया है।