फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटचौके-छक्कों की बरसात करने के लिए मिशेल सेंटनर तैयार, पिछले 12 महीनों में ऐसे किया अपने प्रदर्शन में सुधार

चौके-छक्कों की बरसात करने के लिए मिशेल सेंटनर तैयार, पिछले 12 महीनों में ऐसे किया अपने प्रदर्शन में सुधार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाजों की तरह सेंटनर भी ने स्पिनरों का सामना किया।

चौके-छक्कों की बरसात करने के लिए मिशेल सेंटनर तैयार, पिछले 12 महीनों में ऐसे किया अपने प्रदर्शन में सुधार
Himanshu Singhएजेंसी,रायपुरFri, 20 Jan 2023 07:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर को लगता है कि पिछले 12 महीनों में बल्लेबाजी के ज्यादा मौके मिलने से उनके 'पावर गेम' में सुधार हुआ है और उन्हें उपयोगी पारियां खेलने में मदद मिली। सेंटनर ने बुधवार को अपना तीसरा वनडे अर्धशतक जमाया और माइकल ब्रेसवेल का अच्छा साथ निभाते हुए सातवें विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी निभाई, जिससे न्यूजीलैंड की टीम हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले वनडे में लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी।

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनकी रणनीति बिलकुल सरल थी कि वह पहली गेंद से ही छक्के जड़ेंगे। न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाजों की तरह उन्होंने शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में स्पिनरों का सामना किया और ज्यादातर गेंदों को पार्क के बाहर हिट करने की कोशिश की।

दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर सेंटनर ने कहा, ''एक ऑलराउंडर होने के नाते आपको दोनों विभागों (गेंदबाजी और बल्लेबाजी) में योगदान देना होता है। पिछले साल से ही मुझे बल्लेबाजी करने के काफी मौके मिल रहे हैं जिससे मदद मिली है। कभी कभार जब आप निचले स्थान पर होते हो तो यह काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है क्योंकि आपके पास बस तीन या चार ओवर बचे होत हैं।''

उन्होंने कहा, ''सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आपको पहली ही गेंद से हिट करना होता है। आप अभी भूमिका के लिए ट्रेनिंग करते हो और मैं नेट में यही करने की कोशिश करता हूं और छक्के जड़ने का प्रयास करता हूं। जब आपके पास बल्लेबाजी के लिये ज्यादा समय होता तो आप अपनी पारी में ज्यादा समय दे सकते हो।''

IPL 2023 : ऋषभ पंत को हर हाल में टीम में देखना चाहते हैं रिकी पोंटिंग, विकेटकीपर के साथ डगआउट में भी बैठने

सेंटनर ने कहा, ''कभी कभार आप जब क्रीज पर आते हो तो बस 15 ओवर बचे होते हैं और कभी कभार केवल दो ओवर ही बचे होते हैं। लेकिन आपको दोनों में ही खेलना आना चाहिए।''