फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटT20 INTERNATIONAL: एक ओवर में लगे 6 छक्के, 25 गेंदों में जड़ा सैकड़ा

T20 INTERNATIONAL: एक ओवर में लगे 6 छक्के, 25 गेंदों में जड़ा सैकड़ा

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने इतिहास कायम करते हुए ग्लोसेस्टरशॉयर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया बल्कि एक ओवर में छह छक्के लगाने...

T20 INTERNATIONAL: एक ओवर में लगे 6 छक्के, 25 गेंदों में जड़ा सैकड़ा
Deepakआईएएनएस। ,नई दिल्ली। Tue, 23 Apr 2019 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने इतिहास कायम करते हुए ग्लोसेस्टरशॉयर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया बल्कि एक ओवर में छह छक्के लगाने का भी कारनामा किया। ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच हुए एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में जॉर्ज मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली। जॉर्ज मुंसे के साझेदार जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया लेकिन मुंसे ने खास कारनामा कर दिया। 

मुंसे ने अपनी पारी में पांच चौके और 20 छक्के लगाए। अपनी पारी के दौरान जॉर्ज मुंसे ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए। जॉर्ज मुंसे की लाजवाब पारी की बात करें, तो उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 17 गेंदों का सहारा लिया। इसके बाद अर्धशतक से वह शतक की ओर अगली 8 गेंद में ही पहुंच गए। ग्लोसेस्टरशर की टीम ने इन दो बल्लेबाजों की लाजवाब पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 326/3 रनों का हैरतअंगेज स्कोर खड़ा किया।

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।