T20 INTERNATIONAL: एक ओवर में लगे 6 छक्के, 25 गेंदों में जड़ा सैकड़ा
स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने इतिहास कायम करते हुए ग्लोसेस्टरशॉयर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया बल्कि एक ओवर में छह छक्के लगाने...

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने इतिहास कायम करते हुए ग्लोसेस्टरशॉयर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया बल्कि एक ओवर में छह छक्के लगाने का भी कारनामा किया। ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच हुए एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में जॉर्ज मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली। जॉर्ज मुंसे के साझेदार जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया लेकिन मुंसे ने खास कारनामा कर दिया।
💪 147 runs
— ICC (@ICC) April 22, 2019
😱 39 balls
💥 20 sixes
6️⃣ sixes in an over@CricketScotland's @GeorgeMunsey smashed a 25-ball 💯 for @Gloscricket Second XI yesterday!
READ 👇https://t.co/HIDwmBzpKr pic.twitter.com/f2X8yU5q7X
मुंसे ने अपनी पारी में पांच चौके और 20 छक्के लगाए। अपनी पारी के दौरान जॉर्ज मुंसे ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए। जॉर्ज मुंसे की लाजवाब पारी की बात करें, तो उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 17 गेंदों का सहारा लिया। इसके बाद अर्धशतक से वह शतक की ओर अगली 8 गेंद में ही पहुंच गए। ग्लोसेस्टरशर की टीम ने इन दो बल्लेबाजों की लाजवाब पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 326/3 रनों का हैरतअंगेज स्कोर खड़ा किया।
सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।