'यह बहुत बड़ा जुआ होगा...' वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI में सूर्यकुमार यादव के चयन से पहले गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को चेताया
गंभीर का कहना है कि सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में फिट करने के लिए भारत को प्लेइंग 11 से बहुत ज्यादा छेड़ छाड़ करनी होगी और वर्ल्ड कप में सभी टीमें एक फिक्स प्लेइग 11 के साथ उतरती है।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर गौतम गंभीर ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव के चयन से पहले टीम इंडिया को चेताया है। सूर्यकुमार यादव फिलहाल तो वर्ल्ड कप 2023 की फर्स्ट च्वाइज प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है, मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उससे उन्होंने दिखाया कि वह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर का काम कर सकते हैं। जब गौतम गंभीर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए बहुत बड़ा जुआ होगा। दरअसल, गंभीर का कहना है कि सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में फिट करने के लिए भारत को प्लेइंग 11 से बहुत ज्यादा छेड़ छाड़ करनी होगी और वर्ल्ड कप में सभी टीमें एक फिक्स प्लेइग 11 के साथ उतरती है।
India vs Bangladesh Highlights: बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में भारत, सिल्वर मेडल हुआ पक्का
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा 'जब आप वर्ल्ड कप खेलने जाते हैं तो आमतौर आपके पास एक फिक्स प्लेइंग 11 होती है। आप उसमें ज्यादा काट-छांट नहीं करते। 2011 विश्व कप को याद करें तो, हमने शायद ही कोई बदलाव किया हो। यूसुफ पठान ने शुरुआत में 5-6 मैच खेले और उसके बाद सुरेश रैना आ गए थे।'
India vs Australia दूसरे वनडे जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेंगे मोहम्मद सिराज? देखें संभावित प्लेइंग 11
दो वर्ल्ड कप जीतने वाले इस खिलाड़ी ने आगे कहा 'अगर सूर्यकुमार यादव आपकी पहली प्लेइंग इलेवन में हैं तो मैं चाहूंगा कि वह 6-7 नंबर पर बल्लेबाजी करें, लेकिन तब बड़ा सवाल यह होगा कि नंबर 5 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। फिर जडेजा नंबर 5 पर, हार्दिक 6 पर और सूर्यकुमार फिनिशर के रूप में वह अंतिम 15-20 ओवरों में बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन यह तय करना एक बड़ा जुआ होगा कि आप जडेजा को नंबर 5 पर चाहते हैं और सूर्यकुमार को, जिस फॉर्म में वह वनडे क्रिकेट में हैं, नंबर 7 पर चाहते हैं। इससे शीर्ष चार पर काफी जिम्मेदारी आ जाएगी।'
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है, ऐसे में सूर्यकुमार यादव को नंबर-6 पर खेलने का मौका मिल रहा है। हार्दिक की वापसी के बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।
फिलहाल भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं।
