फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट39 के हुए गौतम गंभीर,2011 विश्व कप जिताने में निभाया था अहम रोल

39 के हुए गौतम गंभीर,2011 विश्व कप जिताने में निभाया था अहम रोल

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आज 38 साल के हो गए हैं। गंभीर ने 2007 टी20 और 2011 में खेले गए विश्व कप को जिताने में अहम रोल अदा किया था। गंभीर ने दोनों ही विश्व कप के फाइनल मुकाबले में...

39 के हुए गौतम गंभीर,2011 विश्व कप जिताने में निभाया था अहम रोल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 14 Oct 2020 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें


भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आज 38 साल के हो गए हैं। गंभीर ने 2007 टी20 और 2011 में खेले गए विश्व कप को जिताने में अहम रोल अदा किया था। गंभीर ने दोनों ही विश्व कप के फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली थी। गंभीर ने भारत के लिए साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। अपने करियर के दौरान गंभीर ने कई ऐसी यादगार पारियां खेलीं, जिनका जिक्र आज भी किया जाता है। इस पोस्ट में हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनके करियर के सबसे अच्छे पलों के बारे में बताएंगे। 

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर की शुरुआत वनडे फॉर्मेट से की थी, उन्होंने इस सफेंद गेंद की इस क्रिकेट में वो सब हासिल किया, जो एक खिलाड़ी का सपना होता है। गंभीर ने अपने करियर में 147 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39.68 की औसत से 5,238 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 11 सेंचुरी और 34 हाफसेंचुरी निकली। गंभीर ने बतौर ओपनर भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 2011 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेली 97 रनों की पारी गंभीर की वनडे फॉर्मेट की सबसे यादगार पारी रही।

गंभीर टेस्ट क्रिकेट के भी काफी बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते थे। उन्होंने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4,154 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतकीय पारी खेलीं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए साल 2009 टेस्ट करियर के लिहाज से काफी बढ़िया रहा। इस साल गंभीर आईसीसी की रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने और उनको आईसीसी बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड भी दिया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी ही धरती पर मिली 41 साल बाद टेस्ट सीरीज जीत में गंभीर ने बल्ले से अहम योगदान दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ उस सीरीज में गंभीर 445 रन बनाकर हाईएस्ट स्कोरर रहे थे। 

गंभीर टेस्ट और वनडे के साथ-साथ ही टी20 के भी काफी कामयाब बल्लेबाज रहे। उन्होंने साउथ अफ्रीका में खेल गए 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ महज 54 गेंदों में 75 रनों की लाजवाब पारी खेलकर टीम इंडिया को इस ट्रॉफी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। गंभीर ने भारत के लिए कुल 37 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 119.02 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 932 रन बनाए। गौतम गंभीर की गिनती आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में भी की जाती है, उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। 
गौतम गंभीर ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। गंभीर के जाने के बाद टीम इंडिया को बाएं हाथ का ऐसे ओपनर अबतक नहीं मिल सका है, जो तीनों ही फॉर्मेट में लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दे सके। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें