फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली की वनडे और टेस्ट कप्तानी पर नहीं उठाए कभी सवाल

IND vs ENG: गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली की वनडे और टेस्ट कप्तानी पर नहीं उठाए कभी सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने जा रहा है। टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। कोहली के अलावा, हार्दिक पांड्या और ईशांत शर्मा को भी...

IND vs ENG:  गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली की वनडे और टेस्ट कप्तानी पर नहीं उठाए कभी सवाल
Shubham Mishraलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने जा रहा है। टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। कोहली के अलावा, हार्दिक पांड्या और ईशांत शर्मा को भी टीम में शामिल  किया गया है। विराट की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजर्मी पर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई। रहाणे की शानदार कप्तानी को देखकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने उनको टेस्ट कप्तान बनाने की सलाह दी है। इसी बीच, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि उन्होंने विराट की टेस्ट और वनडे में कप्तानी को लेकर कभी भी सवाल नहीं उठाए। 

मोरे ने भारत को किया सतर्क, इंग्लैंड को हल्के में लेने की ना करें भूल

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, 'मैंने उनकी टी20 कप्तानी पर हमेशा सवाल उठाए हैं, लेकिन मैंने कभी भी उनकी टेस्ट और वनडे कप्तानी को लेकर कोई भी सवाल नहीं किया है। उनकी कप्तानी में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, खासतौर पर लाग गेंद की क्रिकेट में और मुझे उम्मीद है कि उनकी लीडरशिप में टीम इसी तरह से आगे बढ़ती रहेगी। टीम इंडिया कभी भी एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रही है और इस बात को विराट कोहली बार-बार कह चुके हैं। हां, लीडर हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि बाकी टीम के अच्छे प्रदर्शन से वह काफी खुश होंगे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।'

INDvENG: इंग्लैंड के स्पिन अटैक को लेकर गंभीर ने की बड़ी भविष्यवाणी

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर बात करते हुए गंभीर ने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी जाहिर तौर पर विराट कोहली होंगे क्योंकि वह एकदम तरोताजा होकर आ रहे हैं। वह अपनी वापसी से काफी खुश भी होंगे। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत फेस को अनुभव किया है क्योंकि जब आपका एक बच्चा होता है तो उसको कोई नहीं हरा सकता है। लीडर को ताजा और खुश होना चाहिए।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें