फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटगौतम गंभीर ने बताया किस पाकिस्तानी गेंदबाज का सामना करना था सबसे मुश्किल

गौतम गंभीर ने बताया किस पाकिस्तानी गेंदबाज का सामना करना था सबसे मुश्किल

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो दोनों देशों के साथ-साथ दुनिया के तमाम क्रिकेट फैन्स की नजरें इस पर टिक जाती हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा...

गौतम गंभीर ने बताया किस पाकिस्तानी गेंदबाज का सामना करना था सबसे मुश्किल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 22 Jun 2020 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो दोनों देशों के साथ-साथ दुनिया के तमाम क्रिकेट फैन्स की नजरें इस पर टिक जाती हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके अलावा मैदान पर उनकी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ कहासुनी भी काफी चर्चा में रही है। गंभीर और पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कि पाकिस्तान के किस गेंदबाज के खिलाफ इन दोनों को खेलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

गंभीर बोले- गांगुली से बेहतर थे द्रविड़, सचिन के बराबर छोड़ा प्रभाव

स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' पर गंभीर ने कहा, 'पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल का मुकाबला काफी मुश्किल होता था और मैंने इसका लुत्फ भी उठाया है। उनकी 'दूसरा गेंद' फ्लड लाइट्स में पकड़ पाना काफी मुश्किल होता था। मैंने जितने भी ऑफ-स्पिनर्स का सामना किया  है, उसमें शायद सबसे मुश्किल गेंदबाज सईद अजमल ही रहे हैं। वो जिस तेजी से गेंद फेंकते थे, वो उनको खतरनाक गेंदबाज बनाती थी।'

तीनों फॉर्मैट में बेस्ट हैं विराट कोहली और स्टीव स्मिथः डेविड वॉर्नर

वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने शोएब अख्तर का नाम लिया। लक्ष्मण ने कहा कि ब्रेट ली की तरह अख्तर भी काफी तेज गेंदबाज थे। उन्होंने कहा हमारे समय में ब्रेट ली के साथ वो सबसे तेज गेंदबाज थे। इसके अलावा गंभीर ने इस दौरान बताया कि किस पाकिस्तानी क्रिकेटर से उनकी सबसे ज्यादा कहासुनी हुई है, उन्होंने इसके जवाब में कहा कि यह तो सब ही जानते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें