फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटधौनी के संन्यास की खबरों पर बोले गंभीर- 'ये उनके बारे में नहीं देश के बारे में है'

धौनी के संन्यास की खबरों पर बोले गंभीर- 'ये उनके बारे में नहीं देश के बारे में है'

गौतम गंभीर अपनी बातें खुलकर रखने के लिए मशहूर हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास के लेकर हो रही चर्चा के बीच गौतम गंभीर कई बार खुलकर बोल चुके हैं। उन्होंने...

धौनी के संन्यास की खबरों पर बोले गंभीर- 'ये उनके बारे में नहीं देश के बारे में है'
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 30 Sep 2019 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गौतम गंभीर अपनी बातें खुलकर रखने के लिए मशहूर हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास के लेकर हो रही चर्चा के बीच गौतम गंभीर कई बार खुलकर बोल चुके हैं। उन्होंने एक बार फिर कहा है कि संन्यास का फैसला किसी भी खिलाड़ी का निजी फैसला होता है, लेकिन ये किसी खिलाड़ी की बात नहीं बल्कि देश की बात है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वो धौनी को 2023 विश्व कप में खेलता हुआ नहीं देखते हैं और ऐसे में किसी को उनसे बात करनी चाहिए।

धौनी के भविष्य को लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटर अपनी राय रख चुके हैं। गंभीर भी इससे पहले धौनी के संन्यास को लेकर अपना पक्ष रख चुके हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि संन्यास लेने का फैसला धौनी पर छोड़ देना चाहिए, लेकिन वो इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 2023 विश्व कप में खेलता हुआ नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि संन्यास का फैसला निजी फैसला है, जब तक आप खेलना चाहते हैं तब तक आपको खेलेन दिया जाना चाहिए, लेकिन इसके साथ आपको भविष्य पर भी नजर डालनी चाहिए। मैं धौनी को अगले विश्व कप में खेलता हुआ नहीं देखता हूं। इसलिए जो भी कप्तान हो उस समय, विराट या कोई और उसके अंदर इतना दम होना चाहिए कि वो बोल सके कि ये खिलाड़ी हमारी स्कीम में फिट नहीं होता है। अब समय आ गया है कि किसी यंग खिलाड़ी पर अगले चार-पांच साल काम किया जाए। वैसे भी ये धौनी की बात नहीं देश की बात है।'

शाहिद अफरीदी ने बड़े जतन से रखी है विराट-युवी की जर्सी और सचिन का बैट

भारत में हुए टेस्ट मैचों में एक पारी में टॉप-5 बेस्ट बॉलिंग फिगर

गंभीर धौनी को अगले विश्व कप तक खेलता हुआ नहीं देखते हैं और वो चाहते हैं कि इसलिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों पर ध्यान दिया जाए, जो अगले बड़े टूर्नामेंट में टीम की कामयाबी में कुछ योगदान दे सकें। उन्होंने कहा, 'ये बात इस पर नहीं है कि धौनी अगले विश्व कप तक रहते हैं या नहीं, ये बात है कि अगला विश्व कप कैसे जीता जाए। आप ऋषभ पंत या संजू सैमसन जैसे यंग क्रिकेटर को मौका देना चाहते हैं। उन्हें मौका मिलना चाहिए। अगर आप मेरी राय मानें तो मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि आप धौनी से आगे बढ़कर देखें।'

कुछ दिन पहले सुरेश रैना ने भी धौनी के संन्यास की चर्चा को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था, 'सिर्फ धौनी इसका फैसला ले सकते हैं कि वो कब खेलना छोड़ना चाहते हैं। धौनी अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में भारत के लिए खास साबित हो सकते हैं। वो अभी भी फिट हैं और शानदार विकेटकीपर हैं और साथ ही अभी भी महान फिनिशर हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें