फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: कुलदीप यादव को कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा रिटेन किए जाने पर गौतम गंभीर ने जताई हैरानी

IPL 2021: कुलदीप यादव को कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा रिटेन किए जाने पर गौतम गंभीर ने जताई हैरानी

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए सभी आठ टीमों ने अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कई टीमों ने बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ियों को बाय-बाय बोल दिया, तो कुछ टीमों ने अपने पुराने...

IPL 2021: कुलदीप यादव को कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा रिटेन किए जाने पर गौतम गंभीर ने जताई हैरानी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 23 Jan 2021 02:14 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए सभी आठ टीमों ने अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कई टीमों ने बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ियों को बाय-बाय बोल दिया, तो कुछ टीमों ने अपने पुराने प्लेयरों के ऊपर एक बार फिर से भरोसा दिखाया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले सीजन टीम के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ को इस साल रिलीज करते हुए संजू सैमसन को नए कप्तान के तौर पर चुना। वहीं, यूएई में बुरी तरह से फ्लॉप रहे ग्लेन मैक्सवेल को भी किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR, केकेआर)  की टीम ने अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। इसी बीच, केकेआर टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे गौतम गंभीर ने टीम द्वारा कुलदीप यादव को रिटेन किए जाने पर हैरानी जताई है। 

नटराजन के फैन हुए डेविड वॉर्नर, बताया लीजेंड खिलाड़ी

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं थोड़ा सरप्राइज हूं कि कुलदीप यादव को रिटेन किया गया है क्योंकि उनका ज्यादा मौके मिलते नहीं हैं। मैं यह चाहता था कि कुलदीप यादव उस फ्रेंचाइजी के पास जाए, जहां उनको ज्यादा खेलने के मौके मिलें। क्योंकि अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं और अपनी फ्रेंचाइजी के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, तो यह कहीं ना कहीं आपके करियर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आपने उनको रिटेन किया है, उनको जरूर खिलाना चाहिए। अन्यथा, मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को खुद से कहना चाहिए कि अगर वह टीम की स्कीम का हिस्सा नहीं हैं, तो उनको जाने दिया चाहिए ताकि वह दूसरी टीम से खेल सकें। अगर कुलदीप यादव ऑक्शन में आएंगे तो कई टीमें उनके लिए जाएंगी।'

गिल ने युवराज को दिया AUS में अपनी सफलता का क्रेडिट, जानें क्या कहा

गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की द्वारा आरोन फिंच और क्रिस मोरिस जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किए जाने पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, 'आरसीबी के साथ सबसे बड़ी समस्या यही है कि वह हर साल काफी बदलाव करते हैं, इससे सिर्फ टीम के अंदर मौजूद खिलाड़ियों के मन में भी अपनी जगह को लेकर सवाल खड़े होते हैं। यह सिर्फ 10 रिलीज किए गए खिलाड़ियों की बात नहीं है, यहां तक कि जिनको टीम ने रिटेन किया है वह भी यह सोच रहे होंगे कि अगर उनका एक सीजन खराब गया तो उनको भी बाहर कर दिया जाएगा।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें