गौतम गंभीर का बड़ा खुलासा, क्रिस गेल या एबी डी विलियर्स नहीं इस भारतीय ने IPL में उड़ाई थी उनकी रातों नींद
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी रातों की नींद हराम कर दी थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी रातों की नींद हराम कर दी थी। मुंबई इंडियंस (एमआई) के पूर्व कप्तान की सराहना करते हुए, गंभीर ने रोहित को एकमात्र बल्लेबाज बताया, जिनसे वह आईपीएल में खेलते समय डरते थे।
रोहित ने मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं, एक रिकॉर्ड जिसकी बराबरी एमएस धोनी ने की थी जब उन्होंने 2023 सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी करते हुए जीत हासिल की थी।
केकेआर को साल 2012 और 2014 आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "एकमात्र खिलाड़ी जिसने मेरी रातों की नींद उड़ाई थी, वो क्रिस गेल एबी डी विलियर्स नहीं बल्कि रोहित शर्मा थे। रोहित के साथ, मुझे पता था कि मेरे पास प्लान ए, प्लान बी और शायद प्लान सी भी होना चाहिए क्योंकि अगर रोहित अंदर है, तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी उसे नियंत्रित कर सकता है।"
गौतम गंभीर ने इस दौरान बताया कि वह वीडियो देख देख कर रोहित शर्मा के लिए प्लान बनाते थे। उन्होंने यह भी माना कि किसी और बल्लेबाज के लिए उन्होंने इतनी मेहनत नहीं की थी। रात को सोते हुए भी गंभीर रोहित को आउट करने के बारे में सोचा करते थे।
उन्होंने आगे कहा, "आईपीएल में एकमात्र बल्लेबाज जिससे मैं डरता था वह रोहित शर्मा हैं। मैंने रोहित शर्मा को छोड़कर किसी अन्य बल्लेबाज के लिए कभी योजना नहीं बनाई है। ऐसे कई बार हुआ है जब मैंने वीडियो देखे हैं, जहां मैंने कहा कि काफी हद तक, प्लान ए ठीक है। लेकिन रोहित शर्मा के साथ, शायद एक रात पहले, मैं सोचता था कि अगर यह काम नहीं करता है, तो मुझे यह लेना होगा। यदि यह काम नहीं करता है, तो मुझे दूसरी योजना लेनी होगी।"
गंभीर ने अंत में कहा, "यदि आप सुनील (नरेन) के चार ओवर करवा लेते हैं तो बाकी 16 ओवर कौन डालेगा? अगर मैं सुनील के पूरे ओवर करवा लेता हूं और तब भी रोहित क्रीज पर रहते हैं तो वह एक ओवर में 30 रन भी बना सकते हैं। रोहित एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनसे मैं आईपीएल कप्तान के रूप में डरता था।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।