धोनी के लिए गौतम गंभीर ने लगाई थी चौथे एशेज टेस्ट जैसी फील्डिंग, KKR ने फोटो शेयर कर कही ये बात, जडेजा ने किया पटलवार
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। हालांकि इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी दिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन से...

इस खबर को सुनें
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। हालांकि इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी दिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन से इंग्लैंड ने नौ विकेट गंवाने के बावजूद टेस्ट मैच को ड्रॉ करा लिया। सिडनी टेस्ट जीतने के लिए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हर हथकंडे अपनाए। यहां तक कि एक दौर ऐसा भी आया जब आखिरी विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों को बल्लेबाज के बिल्कुल करीब बुला लिया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दो फोटो मिलती-जुलती दिखाई दे रही है। एक तस्वीर एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की है और दूसरी तस्वीर IPL मैच की है। जिसमें गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहद कसी हुई फील्डिंग सेट की थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आपको बता दें कि यह तस्वीर IPL 2016 की है। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच चल रहा था। इस मैच में धोनी को रोकने के लिए केकेआर ने ऐसी फील्डिंग का बंदोबस्त किया था। केकेआर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'टेस्ट क्रिकेट का वह क्लासिक पल जो आपको टी-20 मास्टर स्ट्रोक की याद दिलाता है। इसके बाद स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने इस ट्वीट का जवाब दिया है।
That moment when a classic move in Test cricket actually reminds you of a T20 master stroke! #Ashes #KKR #AmiKKR #AUSvENG pic.twitter.com/D3XbMu83mf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 9, 2022
रवींद्र जडेजा ने लिखा कि यह मास्टरस्ट्रोक नहीं है! ये महज दिखावा है।' आपको बता दें कि आईपीएल के इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर का जादू चला था और पुणे की टीम मैच नहीं जीत पाई थी।
Its not a master stroke!Just a show off🤣
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 9, 2022
आपको बता दें ब्रॉड और एंडरसन ने दो ओवर टिके रहकर इंग्लैंड को हार से बचा लिया जिसने 102 ओवर में नौ विकेट पर 270 रन बनाए। टीम 388 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी।इंग्लैंड की टीम ने इसके साथ ही मौजूदा श्रृंखला में लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ा। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में श्रृंखला का संभवत: अपना सबसे प्रतिबद्ध प्रदर्शन किया जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन अंतिम घंटे से पहले कमिंस ने जोस बटलर (11) और मार्क वुड (00) को तीन गेंद के अंदर आउट करके आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया। इस समय टीम का स्कोर 85 ओवर में सात विकेट पर 218 रन था। टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन शुरुआत करने वाले बोलैंड ने पहली पारी के शतकवीर जॉनी बेयरस्टो (41) को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। यह बोलैंड का दूसरे टेस्ट में 14वां विकेट था।