फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटटेस्ट टीम में ऋषभ पंत या ऋद्धिमान साहा? जानिए गौतम गंभीर की राय

टेस्ट टीम में ऋषभ पंत या ऋद्धिमान साहा? जानिए गौतम गंभीर की राय

ऋषभ पंत वर्तमान में भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीमों में विकेटकीपर के तौर पर चयनकर्ताओं की पहली पसंद बने हुए हैं। भारतीय टीम प्रबंधन ने भी 21 वर्षीय इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को एमएस धौनी के...

टेस्ट टीम में ऋषभ पंत या ऋद्धिमान साहा? जानिए गौतम गंभीर की राय
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,नई दिल्ली।Thu, 29 Aug 2019 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋषभ पंत वर्तमान में भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीमों में विकेटकीपर के तौर पर चयनकर्ताओं की पहली पसंद बने हुए हैं। भारतीय टीम प्रबंधन ने भी 21 वर्षीय इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को एमएस धौनी के उत्तराधिकारी के रूप में प्रमोट किया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनकी विकेटकीपिंग और बैटिंग स्किल परफेक्ट है या नहीं, इसको लेकर जरूर विशेषज्ञों के बीच चर्चाएं जारी हैं। क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में और उसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत के गलत शॉट सिलेक्शन को लेकर उनकी खूब आलोचना हुई।

गौतम गंभीर ने लिया ऋषभ पंत का पक्ष 
ऋषभ पंत को कई मौकों पर देखा गया कि वह विकेट पर काफी समय बिताने के बाद और कई बार क्रीज पर उतरने के साथ ही बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में अपना विकेट फेंक कर पवेलियन लौटे। इस बीच कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को मौका दिया जाना चाहिए। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और अब राजनीति में सक्रिय गौतम गंभीर ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की है। गौतम गंभीर की माने तो ऋद्धिमान साहा को भारत की टेस्ट टीम में अपनी बारी के लिए अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि पिछली टेस्ट श्रृखंलाओं में ऋषभ पंत का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

Read Also: WI vs IND 2nd Test: हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं रवींद्र जडेजा

गंभीर ने कहा कि साहा को अभी इंतजार करना होगा
गौतम गंभीर ने कहा, 'जब कोई खिलाड़ी (पंत) 48 (वास्तव में 45.43) की औसत से रन बना रहा हो, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जाकर शतक बनाता हो तो वह टेस्ट टीम में खेलने का हकदार है। साहा को अपनी बारी के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा, क्योंकि पंत ने मिले मौकों को दोनों हाथों से लपका है।' इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने कहा था कि टेस्ट टीम में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को मौका मिलना चाहिए। किरमानी ने कहा था, 'ये अभी झूले में है। वह गॉड गिफ्टेड है लेकिन उसे अभी बहुत कुछ सीखना है। विकेटकीपिंग क्रिकेट फील्ड पर सबसे मुश्किल स्थानों में से एक है। कोई भी सिर्फ ग्लव्स पहनकर विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतर सकता।'

किरमानी ने की थी पंत की जगह साहा की हिमायत
किरमानी ने चयनकर्ताओं से क​हा कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ पंत की जगह साहा को अंतिम एकादश में मौका दिया जाए। उन्होंने कहा, 'साहा दुर्भाग्यवश कुछ चोटों से जूझ रहे थे। उन्हें बराबरी का मौका मिलना चाहिए। उन्हें टीम के साथ रखने का क्या मतलब बनता है जब आप खेलने का मौका ही नहीं देंगे। हमें किसी को भी सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर जज करना चाहिए। साहा घरेलू क्रिकेट में अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में वापस आए हैं। लेकिन जब आप चयन के लिए उपलब्ध नहीं होते तो कोई दूसरा आपकी जगह ले लेता है। पंत और कार्तिक ऐसे ही टीम में आए। हमें अब देखना होगा कि फील्ड पर अपने प्रदर्शन के साथ कौन ज्यादा कंसिस्टेंट है। चाहे वह बैटिंग हो, विकेटकीपिंग हो या कोई अन्य गुण।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें