फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटगौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए की इस स्पिनर की पैरवी

गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए की इस स्पिनर की पैरवी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रविचंद्रन अश्विन की वर्ल्ड कप 2019 से पहले वनडे टीम में वापसी की वकालत की है। गंभीर ने अश्विन की पैरवी करते हुए कहा है कि उनके जैसा उंगलियों का स्पिनर...

गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए की इस स्पिनर की पैरवी
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 22 Jan 2019 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रविचंद्रन अश्विन की वर्ल्ड कप 2019 से पहले वनडे टीम में वापसी की वकालत की है। गंभीर ने अश्विन की पैरवी करते हुए कहा है कि उनके जैसा उंगलियों का स्पिनर इंग्लैंड की परिस्थितियों में कलाई के स्पिनरों की तुलना में अधिक प्रभावी साबित होगा। 

रविचंद्रन अश्विन ने भारत की तरफ से अंतिम वनडे जुलाई 2017 में खेला था। इसके बाद कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के मुख्य स्पिनर बन गए। इस बीच रवींद्र जडेजा छोटे प्रारूप में वापसी करने में सफल रहे लेकिन अश्विन अब भी टीम से बाहर हैं। 

2014 के मुकाबले से बेहतर है इस बार की टीम: विराट कोहली

गौतम गंभीर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ''कलाई के दोनों स्पिनर (कुलदीप और चहल) ने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मेरा अब भी मानना है कि अश्विन ऐसा गेंदबाज है जिसके नाम पर हमें विचार करना चाहिए। मेरा मानना है कि एक योग्य स्पिनर हमेशा उच्च श्रेणी का होता भले ही वह कलाई का स्पिनर हो या उंगलियों का।''

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन का उदाहरण दिया, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हाल में वनडे टीम में वापसी की। उन्होंने कहा, ''वह संभवत: दुनिया के अभी सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और वह उंगलियों के स्पिनर हैं। मुझे लगता है कि हमें अंतर पैदा नहीं करना चाहिए कि टीम में कलाई का स्पिनर है और इसलिए उंगलियों के स्पिनर के लिए कोई जगह नहीं है।

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने की विराट की तारीफ, जानें क्या कहा

गंभीर ने कहा, ''मेरा मानना है कि आर अश्विन ऐसा खिलाड़ी है जिसके नाम पर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि हमें साल के उस समय में इंग्लैंड की परिस्थितियों को भी ध्यान में रखना होगा। विकेट सपाट हो सकता है और ऐसे में उंगलियों का स्पिनर प्रभावी साबित हो सकता है।''

शिखर धवन के वनडे में नहीं चल पाने के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा कि बाएं हाथ के यह बल्लेबाज जब टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे तो तब उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलना चाहिए था। 

उन्होंने कहा, ''मुझे थोड़ी निराशा हुई क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलना चाहिए था। टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं होने पर उन्हें खुद को प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए था।''

India vs New Zealand: ये 7 रिकॉर्डस होंगे खिलाड़ियों के निशाने पर

गौतम गंभीर ने कहा, ''जिन्हें भी केवल वनडे टीम के लिये चुना गया है, उन्हें विश्व कप को ध्यान में रखकर लिया गया है। मेरा मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन और अंबाती रायडू जैसे इन खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलना चाहिए था।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें