फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमहिलाओं के लिए पूर्ण IPL से प्रतिभा खोजने में मदद मिलेगी: जेमिमाह रोड्रिग्ज

महिलाओं के लिए पूर्ण IPL से प्रतिभा खोजने में मदद मिलेगी: जेमिमाह रोड्रिग्ज

युवा भारतीय बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्ज का मानना है कि महिलाओं की पूर्ण इंडियन प्रीमियर लीग से काफी अंतर पड़ सकता है, क्योंकि इससे शेफाली वर्मा जैसी प्रतिभाओं को खोजने में मदद मिलेगी और इंटरनेशनल स्तर...

महिलाओं के लिए पूर्ण IPL से प्रतिभा खोजने में मदद मिलेगी: जेमिमाह रोड्रिग्ज
एजेंसी,नई दिल्लीThu, 18 Jun 2020 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा भारतीय बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्ज का मानना है कि महिलाओं की पूर्ण इंडियन प्रीमियर लीग से काफी अंतर पड़ सकता है, क्योंकि इससे शेफाली वर्मा जैसी प्रतिभाओं को खोजने में मदद मिलेगी और इंटरनेशनल स्तर पर राष्ट्रीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में मजूबती मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों ने महिलाओं के लिए टी20 टूर्नामेंट आयोजित किए ताकि खेल का विकास हो और 19 साल की इस भारतीय का मानना है कि अगर महिला आईपीएल शुरू हो जाएगी तो यहां भी ऐसा ही होगा।

विवादित तेज गेंदबाज श्रीसंत को केरल की रणजी टीम में मिली जगह

रोड्रिग्ज ने इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद के '100 % क्रिकेट में कहा, ''अगर आप बिग बैश और कीया सुपर लीग देखो तो इससे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में खेल का विकास हुआ है और अब तो न्यूजीलैंड ने भी शुरू कर दिया है। आईपीएल निश्चित रूप से खेल का विकास करने में मदद करेगा और इससे नई प्रतिभाएं भी सामने आएंगी।''

एकमात्र मैच खेलने के 50 साल बाद एलेन जोन्स को मिला टेस्ट क्रिकेटर का दर्जा
 
उन्होंने 16 साल की शेफाली का उदाहरण दिया जो आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के दौरान अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत काफी चमकी थीं। वह आईपीएल की ही खोज थी। उन्होंने कहा, ''हम आईपीएल के जरिये शेफाली वर्मा को खोज सके, उसने आईपीएल में भी इतना बढ़िया किया था। हम जानते थे कि वह घरेलू सर्किट में अच्छा कर सकती हैं लेकिन इंटरनेशनल खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के बाद वह किसी भी गेंदबाज से भयभीत नहीं होती। हमें इन मैचों में खेलते हुए कई उभरती हुई प्रतिभायें मिल सकती हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें